आर वेकेंटरमणि बने देश के 16 वे अटॉर्नी जनरल कब तक रहेगा कार्यकाल आइये देखें ?

नया अटॉर्नी जनरल –

अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल का कार्यकाल 30 सितम्बर यानि की आज समाप्त हो रहा है और 1 अक्टूबर 2022 से 1 अक्टूबर 2025 तक जोकिं 3 साल के लिए अपना कार्यकाल सभालेंग आर वेकेंटरमणि को  3 साल के लिए अटॉर्नी जनरल नियुक्त किया है केंद्र सरकार ने बुधवार को अधिवक्ता आर वेकेंटरमणि को भारत का नया अटॉर्नी जनरल नियुक्त किया है।

मुकुल रोहतगी को भी दिया प्रस्ताव –

केंद्र सरकार ने आर वेकेंटरमणि को अटॉर्नी जनरल बनाने से पूर्व मुकुल रोहतगी को भी अटॉर्नी जनरल बनने का प्रस्ताव दिया था लेकिन मुकुल रोहतगी ने यह प्रस्ताव ठुकरा दिया और केंद्र सरकार ने आर वेकेंटरमणि को अगले 3 साल के लिए भारत का अटॉर्नी जनरल नियुक्त कर दिया आइए जानते हैं नए अटॉर्नी जनरल आर वेंकटरमणि के बारे में ::

कौन हैं आर वेंकटरमणि-

13 अप्रैल 1950 को जन्मे आर वेकंटरमणि ने जुलाई 1977 में तमिलनाडु में एक वकील के रूप में नामांकित हुए बाद में 1997 में सुप्रीम कोर्ट में एक वरिष्ठ अधिवक्ता का पद प्राप्त किया।

क्या होता है अटॉर्नी जनरल का पद –

अटॉर्नी जनरल भारत सरकार का सबसे बड़ा वकील होता है और केंद्र सरकार का सबसे बड़ा क़ानूनी सलाहकार होता है महत्वपूर्ण मामलो में केंद्र सरकार का प्रतिनिधित्व करता है अटॉर्नी जनरल केंद्र सरकार का प्रथम विधि अधिकारी होता है।

आर वेकेंटरमणि का कब से कब तक रहेगा कार्यकाल – 

आर वेकेंटरमणि 1 अक्टूबर 2022 से 1 अक्टूबर 2025 तक जोकिं 3 साल के लिए अपना कार्यकाल सभालेंग। बाद में इनका कार्यकाल बढ़ाया भी जा सकता है।

यह भी देखें – Ayodhya News: CM योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में किया लता मंगेशकर चौक का उद्घाटन ?

 

Leave a Comment