इंडोनेशिया फुटबॉल मैच के दौरान हुआ बड़ा हादसा,जिसमे गई कई मासूम लोगो की जाने ?

इंडोनेशिया फुटबॉल मैच के दौरान हुआ बड़ा हादसा –

इंडोनेशिया में शनिवार रात को एक फुटबॉल मैच खेला गया इस मैच में कुछ ऐसा हुआ की इस मैच ने अब तक 150 से अधिक लोगो की जान चली गई और इतने ही व्यक्ति घायल अवस्था में है। यह मैच पेरसेबाया सुराबाया और अरेमा फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया। यह मैच काफी रोमांचक रहा था। जिसमें पेरसेबाया टीम ने 3-2 से जीत दर्ज की। इसी हार के बाद फैंस लोगो को गुस्सा आया और उन्होंने मैदान में उतारकर उपद्रव मचाया। फुटबॉल मैच के दौरान बाद यह हिंसा तब भड़की जब मुकाबला हरने वाली टीम के फैंस निराश हुए थे।

 मौके पर ही गई 34 लोगो की जान –

बताया जा रहा है की इस मैच में 40 हजार से अधिक दर्शक पहुंचे थे। मैच के नतीजे के बाद फंस लोगो ने गुस्से में आकर मैदान में घुस आये। और मैदान मे हंगामा करने लगे। हंगामा के दौरान स्टेडियम में भगदड़ मच गई और एक बड़ा हादसा हो गया। ईस्ट जावा पुलिस के चीफ निको एफिंटा के मुताबिक 34 लोगो की मौत मौके पर ही हो गई।

पुलिस आंसू गैस के गोले फेंके –

ईस्ट जावा के डिप्टी गवर्नर ने बताया कि इस हादसे में अब तक 150 से अधिक लोगो की जान जा चुकी है और इससे भी ज्यादा लोग घायल है। इसमें कुछ पुलिसकर्मी भी है। वो सुरक्षा करने के दौरान हंगामा की चोट में आ गए और कुछ सुरक्षा कर्मियों की जान भी जा चुकी है। फुटबॉल स्टेडियम में हिंसा के बाद किसी ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुंची और आंसू गैस के गोले फेंककर जैसे-तैसे करके मामले को शांत कराया। और घायल लोगो को हॉस्पिटल में भर्ती कराया।

उपद्रव करने वालो के खिलाफ होगी कड़ी कार्यवाई –

इंडोनेशिया फुटबॉल एसोसिएशन ने कहा की जिन लोगो की वजह से मासूम लोगो की जाने गई। इन मासूम लोगो की जान लेने वाले के खिलाफ कड़ी से कड़ी करवाई करके सजा दी जाएगी।

यह भी देखें – IND Vs SA 2nd T20:मैच के दौरान मैदान में आया जहरीला सांप,मचा हड़कंप ?

Leave a Comment