शादी के बाद तलाक से परेशान होते हुए डिप्रेशन में पहुंची पाकिस्तानी एक्ट्रेस नूर बुखारी –
इन्होने अब तक चार बार निकाह और चार बार तलाक दिया है पाकिस्तान वर्तमान में बहुत प्राकृतिक आपदा झेल रहा है दूसरी तरफ पूर्व पाकिस्तानी एक्ट्रेस नूर बुखारी पिछले कुछ दिनों से चर्चा में है नूर बुखारी की लव स्टोरी की शुरुआत 3 जुलाई 1977 में जन्मी नूर बुखारी ने साल 1992 में फिल्म प्यार करना तो नहीं डरना से डेब्यू किया था. सात साल की कड़ी मेहनत के बाद नूर बुखारी को बतौर लीड एक्ट्रेस फिल्म जन जन पाकिस्तान मिली.
नूर बुखारी की शादियां –
नूर बुखारी की पहली शादी साल 2008 में दुबई बेस्ड हिंदू लड़के विक्रम संग हुई थी और दूसरी शादी फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर फारूक मेंगल संग निकाह रचाया और तीसरी तलाक के बाद नूर बुखारी ने ऑन चौधरी संग तीसरी शादी रचाई, फिर तलाक और फिर उन्होंने हमीद खान संग चौथी बार निकाह किया था ये रिश्ता भी ज्यादा दिन तक नहीं चला.इन्होने अबतक चार लोगो से निकाह किया और चारों लोगो को तलाक दे दिया अब ये पांचवी बार निकाह करने की प्रयास कर रही है
डिप्रेशन में चली गई थीं एक्ट्रेस –
नूर बुखारी के चार तलाक हुए आखरी बार तलाक देने के बाद वह डिप्रेशन में चली गई
कौन हैं नूर बुखारी –
नूर बुखारी पाकिस्तानी एक्ट्रेस रह चुकी है इसके अलावा वह डायरेक्टर, मॉडल और टेलीविजन होस्ट भी रह चुकी हैं और इन्होने टीवी शो में भी काम, कियया किया है इन्होने अपने फ़िल्मी करियर में इन्होंने 44 उर्दू फिल्में और 20 पंजाबी फिल्में की हैं.
यह भी देखें – क्या है साइबर क्राइम और इससे कैसे बचा जाये,आइये जानते है ?