आम जनता में बहुत तेजी से फैलता हुआ साइबर अपराध –
साइबर अपराध बहुत तेजी से आम जनो में फ़ैल रहा है ! जानिए अगर आप भी शिकार बन गए तो क्या करें- यदि आपको ऐसा लगता है की आप साइबर अपराध के शिकार हुए है तो आप को स्थानीय पुलिस और कुछ मामलो में साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल को खबर दे देनी चाहिए यदि आप भी साइबर अपराध से बचना चाहते है तो आइये जानते है इससे कैसे बचा जाये
साइबर अपराध क्या है –
साइबर अपराध मुख्य रूप से ऑनलाइन ही किया जाता है फ़ोन,कंप्यूटर, बैंक अकाउंट आदि को हैक कर लिया जाता है साइबर क्राइम में सुरक्षा उल्लंघनों से लेकर पहचान की चोरी तक हो सकती है। साइबर अपराधों में “रिवेंज पोर्न”, साइबर-स्टाकिंग, उत्पीड़न, धमकाने और बाल यौन शोषण अपराध शामिल है जो लोग या अपराधी ज्यादा होशियार होते है वो इंटरनेट का गलत प्रयोग करके Hacking, Theft, Identify theft और malicious software आम जनता को लूटते है
साइबर क्राइम से खुद को कैसे बचाएं –
- अपनी सोशल मीडिया सेटिंग्स प्रबंधित करें!
- अपने सोशल मीडिया के सभी अकाउंट पर प्राइवेसी और पासवर्ड लगा के रखे!
- किसी जाने हुए या अनजाने व्यक्ति को अपनी पर्सनल जानकारी या किसी प्रकार की लिंक शेयर न करें!
- धोखाधड़ी अलर्ट जारी रखे!
- अगर आपको लगे आप साइबर अपराध के शिकार हुए हो तो आपको तुरंत नजदीकी पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराएं!
- बच्चो पर नजर रखे क्युकी साइबर अपराध करने वाले लोग बच्चो को ही निशाना बनाते है!
यह भी देखें – कम उम्र में हार्ट अटैक के क्या है कारण, आइये जाने