भीगा हुआ बादाम खाने के फायदे :
क्यों खाना चाहिए भीगा हुआ बादाम, और क्या-क्या है खाने के फायदे जाने ? भीगा हुआ बादाम शरीर की कमजोरी का दुश्मन होता है बादाम खाना स्वास्थ्य के लिए बेहद ही लाभदायक होता है अगर बात करे बादाम के पोषक तत्वों की तो बादाम में जिंक, विटामिन, मिनरल्स और ओमेगा 3 जैसे विभिन्न तरह के पोषक तत्व पाए जाते है आजकल लोग बादमो को कई तरीको से खाते है कुछ लोग कच्चा बादाम खाते है तो कुछ लोग बादाम को भिगोकर खाना पसंद करते है लेकिन विशेषज्ञों के मुताबिक बादाम को भिगोकर ही खाना चाहिए भिगोकर खाया हुआ बादाम शरीर को शत-प्रतिशत फायदा देता है इसीलिए कच्चा बादाम खाने से बचना चाहिए तो आइये जानते है इसके फायदों के बारे में
भीगे हुए बादाम से शरीर को होने वाले लाभ –
. बादाम विटामिन E का श्रोत होता है जो आपकी कोशिकाओं को डैमेज होने से बचाता है बादाम खाने से हड्डियों में मजबूती तो आती है साथ ही तेज दिमाग का भी विकास होता है
. भीगा हुआ बादाम खाना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है भीगा हुआ बादाम खाने से दिमाग के साथ साथ याददाश्त भी तेजी से बढ़ती है
. भीगे हुए बादाम का सेवन करने से हृदय सम्बन्धी बीमारियां कम हो जाती है हार्ट अटैक,बीपी हाई लो में बहुत कामगार होता है
. अगर आप अपना वजन तेजी के साथ कम करना चाहते है भीगा बादाम खाना शुरू कर सकते हो इससे शरीर का वजन बहुत तेजी से कम होने लगता है
. भीगा हुआ बादाम विटामिन बी 17 से भरपूर होता है जो विभिन्न प्रकार की बीमारीओं में रामबाण साबित होता है
. भीगा हुआ बादाम कब्ज,गैस,और एसिडिटी में लाभकारी होता है और इससे बहुत सारी एनर्जी मिलती है
ये भी देखे : नहीं रहे कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव, 58 साल की उम्र में हुआ निधन