PM मोदी ने तीसरी वन्देमातरम ट्रेन को दिखाई हरी झंडी –
प्रधानमंत्री मोदी जी ने आज शुक्रवार 30 सितम्बर 2022 को गुजरात के अहमदाबाद में भारत की तीसरी नई वन्देमातरम ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। और वे इस वन्देमातरम ट्रेन में गांधीनगर से गुजरात के कालूपुर तक करीब आधे घंटे का सफर भी करेंगे। अब तक 2 वन्देमातरम ट्रेनों का शुभारम्भ भारत में हो चूका है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने 2021 – 2022 बजट में अगले तीन सालों में 400 वन्देमातरम ट्रेन चलाने का बजट पेश किया है। पिछले तीन सालो में केवल 2 ही वन्देमातरम ट्रेन चलाई गई अब अगले 3 सालो में 400 ट्रेनों का चलना असंभव सा लग रहा है लेकिन रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने इस बात को लेकर वन्देमातरम ट्रेन का काम जोरों-शोरों से शुरू कर दिया है।
क्या होगा ट्रेन का टाइम टेबल –
वन्देमातरम ट्रेन मुंबई सेंट्रल से सुबह 6 : 10 बजे प्रस्थान करेगी और दोपहर 12 : 30 बजे गांधीनगर राजधानी पहुंचेगी। यह कुल 500 किलोमीटर की दूरी 6.30 घंटे में तय करेगा। वापसी में यह वन्देमातरम ट्रेन राजधानी गांधीनगर से दोपहर 2 : 05 बजे प्रस्थान करेगी। और रत 8 :35 बजे मुंबई सेंट्रल पार्ट पहुंचेगी। आपको बता दें की यह वन्देमातरम ट्रेन सप्ताह में 6 दिन सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को चलेगी, रविवार को इस वन्देमातरम ट्रेन का अवकाश रहेगा।
क्या होगी इसकी खासियत –
इस वन्देमातरम ट्रेन में 16 कोच होंगे और सबसे बड़ी बात तो ये है की यह मेड इन इंडिया ट्रेन है इस ट्रेन की अधिकतम रफ़्तार 180 किमी प्रति घंटा है इसमें स्वचालित दरवाजे और वतानुकूलित डिब्बे है और विकलांगो और वृध्द लोगो के लिए स्पेशल टॉयलेट की व्यवस्था है।
क्या होगा किराया –
मुंबई सेंट्रल से सूरत- 950 रुपय।
मुंबई सेंट्रल से वडोदरा- 1230 रुपय।
मुंबई सेंट्रल से अहमदाबाद- 1385 रुपय।
यह भी देखें – प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात में किया 36 वे राष्ट्रीय खेलों का उद्धघाटन,आइये जानते है,इसके बारे में ?