फैक्टरियों की छतो पर विंड वेंटीलेटर क्यों लगाया जाता है –
अक्सर अपने देखा होगा बड़ी बड़ी फैक्टरी की छतो पर गोल गोल एक वस्तु लगी होती है आपके मन में एक सवाल आया होगा की उसे क्या बोलते है और वह किस काम आती है आपको बता दें जो बड़ी बड़ी फैक्ट्रियों की छतो पर गोल गोल वस्तु लगी होती है उसे विंड वेंटीलेटर कहते है ये ऐसे फैक्ट्रियों में लगाया जाता है जहा से जहरीली और घुटन करने वाली गैस निकलती है।
कारखानों/फैक्ट्रियों की छतो पर पहिये जैसा गोल-गोल घूमने वाला किस काम आता है, आइये जाने ?
इन जहरीली और घुटन करने वाली गैसों का बाहर निकालना बहुत जरुरी होता है अगर फ़ैक्टरिओं से इस गैस को निकलने की व्यवस्था नहीं की गई तो ये फैक्टरी में काम करने वाले मजदूरों को नुकसान हो सकता है और उनका स्वास्थ्य भी ख़राब हो सकता है इसी तरह परेशानियों से बचने के लिए फैक्टरी के मालिक लोग विंड वेंटीलेटर पहले से ही लगवा लेते है |
किस प्रकार काम करता है विंड वेंटिलेटर –
आपको बता दें ये जो घर में जो पंखे लगे होते है वो सीधे घुमते है तो नीचे की तरफ हवा देते है और फैक्ट्रियों में लगे विंड वेंटीलेटर उल्टी दिशा में घूमते है जोकि ऊपर की तरफ मतलब फैक्टरी से बाहर की तरफ हवा देते और जहरीली और घुटन करने वाली गैस को आसानी से बाहर निकालने में सहायक होते है आपको बता दे की कारखानो या फैक्ट्री की छत पर लगी इस चीज़ को विंड वेंटीलेटर (विंड टरबाइन वेंटिलेटर) कहते हैं, इन्हें फैक्ट्री में एक खास वजह से लगाया जाता है। वह खास वजह है जहरीली गैस और गर्म हवा इससे काम करने वाले मजदूरों और उसमे रहने वाले लोगो को स्वास्थ्य सम्बन्धी क्षय होने का भय बना रहता है |
यह भी देखें – Anganwadi Bharti up 2022:महिलाओ की खुली किस्मत,आगनबाड़ी में निकली 53000 सीधी भर्ती,जानिए आवेदन की शर्ते ?