कुंडली में हो सकता है यह दोष –
अगर आप के भी काम बनते बनते बिगड़ जाते ह। तो आपकी कुंडली में हो सकता है राहु का दोष, कलयुगी दुनिया में ग्रहों का बहुत विशेष महत्व माना गया है। अगर कुंडली में राहु दोष बन जाये तो व्यक्ति को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है और आर्थिक समस्याओं से ग्रसित हो जाते है। बनते बनते काम अटक जाते है ऐस में इन दोषों को दूर करना जरूरी हो जाता है ज्योतिष शास्त्र में राहु के दोष को समाप्त करने के कई उपाय बताए गए हैं। आइए जानते हैं कि राहु दोष को कम करने के उपायों के बारे में।
शिवलिंग पर अर्पित करें जल – शास्त्रों के मुताबिक राहु दोष को दूर करने करने के लिए भगवान विष्णु और भोले शंकर की अराधना करनी चाहिए और इसके लिए प्रत्येक शनिवार और सोमवार पानी में काले तिल डालकर भगवान को जल समर्पित करें।
राहु ग्रह का करें मंत्रोच्चारण – शास्त्रों के मुताबिक प्रत्येक सुबह स्नान करके स्वच्छ कपडे पहनकर राहु दोष का राहु मंत्र ‘ऊँ रां राहवे नम:’ का 108 बार मंत्रोच्चारण करें ऐसा करने से राहु दोष बिलकुल समाप्त हो जाता है।
शनिवार को विशेष चीजों का रखे ध्यान – शनिवार के दिन किसी प्रकार की लोहे की छड़ या किसी प्रकार के लोहे के सामान को न बेचे।और किसी गरीब या भिखारी को सरसो का तेल और चावल दान करें ऐसा करने से राहु भगवान खुश होते है और अपने भक्तों का कष्ट हर लेते है।
शनिवार को पीपल के पेड़ की पूजा करें – सुबह पीपल के पेड़ को जल अर्पित करें। और शाम को दीपक जलाये ऐस करने से राहु दोष खत्म होता ह। और व्यक्ति फिर से सब काम अच्छे से बनने लगते है।
यह भी देखें – अगर आप भी फटी एड़ियों से हो परेशान,तो आइये जानिए हमारे घरेलु नुस्खों के बारे में ?