लंदन के एक होटल से भारतीय महिला क्रिकेटर का करोड़ो का सामान हुआ चोरी,देखे क्या-क्या सामान हुआ है चोरी ?

लंदन के मैरियट होटल से हुई बहुत बड़ी चोरी –

भारतीय महिला क्रिकेट टीम का इंग्लैंड दौरा ख़त्म हो चूका है टी-20 सीरीज गंवाने के बाद भारतीय महिलाओं ने वनडे सीरीज पर 3-0 से कब्जा किया। लॉर्ड्स में खेला गया आखिरी मैच तो हमेशा-हमेशा के लिए यादगार हो गया। अनुभवी खिलाड़ी और पूर्व कप्तान झूलन गोस्वामी ने इस मुकाबले से अपने इंटरनेशनल क्रिकेट का अंत किया तो दीप्ति शर्मा का मांकड़िंग रनआउट विवाद भी बरसों याद रखा जाएग।

क्या-क्या सामान चोरी हुआ है –

लंदन के एक होटल से भारतीय महिला क्रिकेटर का करोड़ो का सामान हुआ चोरी ! तानिया भाटिया मैच खत्म होने के बाद लंदन के होटल के एक कमरे में रुकी हुई थी होटल से ही उनका कीमती बैग चोरी कर लिया गया बताया जा रहा है उनके बैग में कीमती वॉच, सोने की चेन और नगद रुपया और जरूरी कागजात आदि कीमती सामान था। भारतीय महिला क्रिकेट टीम का इंग्लैंड दौरा गए।

होटल वालो से क्या कहा तानिया भाटिया ने –

खत्म हो चुका है।भारतीय टीम की विकेट कीपर तानिया भाटी के होटल के रूम में कुछ अज्ञात लोग घुस आये और मौका देखकर हाथ साफ कर

तानिया भाटी ने सोशल मीडिया पर अपनी आपबीती बताते में कोई व्यव्स्था नहीं है। इस मामले की शीघ्र जांच और समाधान होना चाहिए ऐसा उन्होंने सोशल मीडिया पर बोला है कहा है मैरियट होटल पर जो ज्वेल्लरी से भरा बैग, नगद रुपया, और सोने की चेन, और जरुरी कागजात आदि चोरी हुआ इसकी कड़ी से कड़ी जाँच होनी चाहिए हो सकता है लंदन होटल वाले लोग इस बात को संज्ञान में जरूर लेंगे।

होटल के मालिक ने दी तसल्ली –

रिपोर्टर्स के मुताबिक बताया जा रहा है की तानिया भाटी अंतिम मैच में टीम का हिस्सा नहीं थी यानि की खेलने का मौका नहीं मिला और बैग भी चोरी हो गया इस बात को लेकर भारतीय क्रिकेटर तानिया भाटी अपने आप को बहुत दुखी महसूस कर रही है। लेकिन लंदन होटल के मालिक ने तानिया भाटी को तसल्ली देते हुए कहा है आप चिंता न करे जिसने भी आपका बैग चोरी किया है वो बचेगा नहीं ापकजो आपका बैग मिल जायेगा आप थोड़ा हमे टाइम दो।

यह भी देखें – रेलवे GROUP D के 5 वे चरण के EXAM CITY और DATE हुए जारी,यहाँ देखें एग्जाम CENTRE और DATE ?

Leave a Comment