भारत के नए CDS बने अनिल चौहान, जानिए इनका पूरा सफर ?

बिपिन रावत थे देश के पहले CDS –

सरकार ने रिटायर्ड मिलिट्री ऑफिसर अनिल चौहान को भारत देश का नया CDS नियुक्त किया है दिसम्बर 2021 में देश के पहले CDS जनरल विपिन रावत की एक हादसे में हुई मौत के बाद CDS का पद खली पड़ा था तब से CDS नाम को लेकर बहुत चर्चा हो रही थी लेकिन अब सरकार ने रिटायर्ड मिलिट्री ऑफिसर अनिल चौहान को देश का नया CDS नियुक्त किया है ।

कौन हैं लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान –

नए CDS अनिल सिंह चौहान का जन्म उत्‍तराखंड के पौड़ी जनपद के ग्राम गवाणा, पट्टी चलनस्यू ब्लॉक खिर्सू के रहने वाले हैं। लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान का जन्म 18 मई, 1961 को हुआ था. साल 1981 में वो भारतीय सेना के गोरखा राइफल्स में कमिशन हुए थे. वो नेशनल डिफेंस अकादमी और भारतीय मिलिट्री अकादमी के HEAD रह चुके है सेना में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए ऑफिसर अनिल चौहान को परम विशिष्ठ सेवा मेडल, उत्तम सेवा मेडल,अति विशिष्ट सेवा मेडल, सेना मेडल और विशिष्ट सेवा मेडल से भी सम्मानित किया गय।

CDS अनिल सिंह चौहान का सफर –

1961 में पैदा हुए अनिल चौहान 1981 में भारतीय सेना की 11 गोरखा राइफल्स शामिल हुए थे 40 साल के अपने सेना करियर में योगदान दिया जिसमे उन्होंने कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाई है वो जम्मू-कश्मीर और उत्तर-पूर्व में काउंटर-इंसर्जेंसी ऑपरेशंस के अपने अनुभव के लिए जाने जाते हैं ।

कौन होते हैं CDS –

CDS पद पर तैनात अधिकारी के पास बहुत जिम्मेदारियां होती है CDS डिपार्टमेंट ऑफ मिलिटरी अफेयर्स DMA के सचिव होते हैं और साथ ही चीफ ऑफ़ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष भी इसके अलावा वो सेना से जुड़े मामलो में भी भूमिका निभाते है|

यह भी देखें – लंदन के एक होटल से भारतीय महिला क्रिकेटर का करोड़ो का सामान हुआ चोरी,देखे क्या-क्या सामान हुआ है चोरी ?

Leave a Comment