कप्तान रोहित शर्मा समेत कुल 14 खिलाडी हुए ऑस्ट्रेलिया रवाना –
T20 World Cup 2022: आपको पता ही होगा T20 World Cup 2022 के लिए भारतीय टीम का गठन बहुत पहले ही हो चुका था। लेकिन अब भारतीय टीम T20 World Cup 2022 के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गई है। कप्तान रोहित शर्मा समेत कुल 14 खिलाडियों ने उड़न भरी है इसी के साथ कोच राहुल द्रविड़ और टीम मैनेजमेंट के सदस्य भी साथ गए है।
टीम इंडिया की पाकिस्तान के खिलाफ होगी वर्ल्ड कप की शुरुआत –
भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो चुकी है। लेकिन अभी भारतीय टीम के कुछ खिलाडी जिन्हे स्टैंडबाई में रखा गया था वो अभी आज से शुरू हो रहे साउथ अफ्रीका से होने वाली वनडे सीरीज खेलेंगे। बात करे भारतीय टीम की वो टी20 वर्ल्ड कप में पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मेलबोर्न में खेलने वाली है।
टीम इंडिया वर्ल्ड कप से पहले खेलेगी 4 अभ्यास मैच –
इससे पहले टीम इंडिया 4 वार्म अप मैच खेलेगी। जिसमे पहला प्रैक्टिस मैच दस अक्टूबर को फिर 12 अक्टूबर को खेला जायेगा । इसके बाद टीम इंडिया 17 अक्टूबर ऑस्ट्रेलिया और 19 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से खेलने वाली है। यह भारतीय टीम का आखरी अभ्यास मैच होगा इसके बाद सीधे 23 अक्टूबर को मेलबोर्न में पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप का आगाज करेगी।
भारतीय स्क्वॉड:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।
यह भी देखें – ईशा नेगी ने ऋषभ पंत को विश किया बर्थडे,और उपहार में दी फ़्लाइंग किश ?