युवराज सिंह ने बेटे ओरियन को दिखाया अपने 6 छक्के मारने वाला वीडियो,बेटे का REACTION देख आप भी रह जायेंगे दंग ?

बेटे ओरियन को दिखाया 6 छक्के वाला वीडियो –

भारत के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह को बड़े शॉट खेलने के लिए जाना जाता है युवराज सिंह ने आज से 15 साल पहले सं 2007 में इंग्लैंड के डरबन शहर में इंग्लैंड के खिलाफ तूफ़ान पारी खेलकर कोहराम मचा दिया और इस पारी में 6 छक्के लगाकर विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया था युवराज सिंह ने जब स्टुअर्ट ब्रॉड को 1 ओवर में 6 छक्के लगाए थे उस ओवर से ठीक पहले एंड्र्यू फ्लिंटॉफ के साथ उनकी बहस हुई थी, जिसके बाद युवराज काफ़ी गुस्से में थे और उसके बाद की कहानी सबको पता ही है. भारत के लिए तो वैसे भी टी20 विश्व कप से कई सुनहरी यादें संजोए हुए है, चाहे वो पहले टी-20 विश्व कप का चैंपियन बनना हो या फिर युवराज सिंह के लगाए वो छह छक्के, वो हर किसी के ज़हन में आज भी ताजा है.

युवराज सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो अपने बेटे ओरियन के साथ इस खास लम्हे को टीवी पर देख रहे है. जिसमे वो अपने लड़के को अपने ही 6 छक्के दिखाते नजर आये उन्होंने लिखा, ”15 साल बाद इसे देखने के लिए इससे बेहतर साथी नहीं मिल सकता.”

युवराज सिंह ने जब स्टुअर्ट ब्रॉड को 1 ओवर में 6 छक्के लगाए थे उस ओवर से ठीक पहले एंड्र्यू फ्लिंटॉफ के साथ उनकी बहस हुई थी, जिसके बाद युवराज काफ़ी गुस्से में थे और उसके बाद की कहानी सबको पता ही है. भारत के लिए तो वैसे भी टी20 विश्व कप से कई सुनहरी यादें संजोए हुए है, चाहे वो पहले टी-20 विश्व कप का चैंपियन बनना हो या फिर युवराज सिंह के लगाए वो छह छक्के, वो हर किसी के ज़हन में आज भी ताजा है.

युवराज ने जड़ दिया था सबसे तेज अर्धशतक –

युवराज ने उस दिन 6 छक्के लगाकर रिकॉर्ड अपने नाम किया था इसी के साथ उन्होंने सबसे तेज 12 गेंदों में पचासा जड़कर यह रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था अभी तक की सबसे तेज शतक बनाने की सूचि में नंबर 1 पर है ऑस्ट्रिया के बल्लेबाज मिर्जा अहसान 2019 में लक्जमबर्ग के खिलाफ 13 गेंदों में 50 रन बनाकर इस रिकॉर्ड के करीब आए थे.उन्होंने युवराज सिंह के रिकॉर्ड को तोड़ने की कोशिश की थी लेकिन आज तक तोड़ने की तो बात अलग है आज तक कोई उनके तेज अर्धशतक की बराबरी न कर सका

यह भी देखें – Roger Federer Rafael Nadal: रोजर फेडरर ने टेनिस को कहा अलविदा, आँखों से छलके आँसू।

Leave a Comment