UP News:
उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अयोध्या में लता मंगेशकर का चौक का उद्धघाटन किया है भारत रत्न सम्म्मानित स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी की 93वीं जयंती के शुभ अवसर पर अयोध्या में नया घाट के पास चौराहे को विकसित करते हुए इसे लता मंगेशकर चौराहा नाम दिया गया है
क्या कहा सीएम ने –
इसी मौके पर माननीय योगी आदित्यनाथ जी ने कहा है की ये चौक लता दीदी प्रभु राम के प्रति समर्पण को हमेशा याद करता रहेगा। लता मंगेशकर को 2001 में जब भारत रत्न से सम्मानित किया गया थ। तब उन्होंने भगवान राम के लिए सर्वाधिक भजन गाने वाली लता मंगेशकर के नाम से चौक का लोकार्पण किया गया है। अयोध्या के लता मंगेशकर चौराहे पर एक बहुत बड़ी वाणी रखी गई है इस अवसर पर सीएम योगी ने बताया कि अयोध्या के अन्य चौराहों का नाम रामानुजाचार्य, रामानंदाचार्य, महर्षि वशिष्ठ, महर्षि वाल्मीकि, तुलसीदास समेत अन्य साधू संतों, राम मंदिर आंदोलन से जुड़े लोगों के नाम पर रखा जायेगा.
7.9 करोड़ का है बजट –
CM योगी आदित्यनाथ ने इस प्रोजेक्ट के लिए 7.9 करोड़ का बजट पेश किया है वीणा पर खूबसूरत डिजाइन की गई है। मां सरस्वती की तस्वीर भी इस पर उकेरी गई है। उन्होंने बताया कि यह वीणा लता मंगेशकर के मधुर गायन का संदेश भी देगी। विशाल मूर्ती का निर्माण करने वाले पदम् श्री से सम्मानित राम सुतार ने बताया है की इसके निर्माण में कुल 2 माह का समय लगा है
अयोध्या का बदल रहा स्वरूप –
इस अवसर CM योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या को प्लास्टिक फ्री बनाने का वादा किया है डबल इंजन की सरकार में पिछले 5 साल से अयोध्या का स्वरूप बहुत तेजी से बदलते दिखा ह। साथ ही CM ने कहा है की दीपावली के शुभ अवसर पर अयोध्या के हर घर में दीपोत्सव होना चाहिए।
यह भी देखें – रेलवे GROUP D के 5 वे चरण के EXAM CITY और DATE हुए जारी,यहाँ देखें एग्जाम CENTRE और DATE ?