EXAM CITY और DATE हुए जारी –
रेलवे GROUP D की परीक्षा की तैयारी करने वालो का अब इंतज़ार हुआ ख़त्म रेलवे बोर्ड ने GROUP D के 5 वे चरण के EXAM CITY और DATE जारी कर दिए है और बताया जा रहा है एडमिट कार्ड एग्जाम से 4 दिन पहले जारी किये जायेंगे आपको बता दें कि आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा का पहला चरण 17 अगस्त 2022 से 25 अगस्त 2022 तक आयोजित किया गया था और उसके बाद दूसरा, तीसरा, चौथा और अब पांचवे चरण की एग्जाम सेण्टर और एग्जाम डेट जारी करते हुए नोटिस जारी किया है।
पांचवां चरण 6 से 11 अक्टूबर तक –
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 26 सितम्बर यानि की सोमवार को RRC के 5 वे चरण का बोर्ड द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक आखिरी चरण 6 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। साथ ही, आखिरी चरण की परीक्षा बचे हुए एक आरआरसी यानि साउथ वेस्टर्न रेलवे (हुबली) की घोषित रिक्तियों के लिए आयोजित की जानी है।
एडमिट कार्ड एग्जाम से 4 दिन पहले होंगे जारी –
अभ्यर्थी ध्यान दे की रेलवे बोर्ड द्वारा 5 वे चरण के एग्जाम सेण्टर और डेट जारी की है और एडमिट कार्ड एग्जाम से 4 दिन पहले जारी करने की अनुमति दी है
एग्जाम सिटी और डेट ऐसे देखे –
रेलवे GROUP D के 5 वे चरण के EXAM CITY और DATE को जारी करते हुए बताया है की सभी अभ्यर्थी अपने एग्जाम सेण्टर और डेट RRB की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है सुबह ही10 बजे एग्जाम सेण्टर और एग्जाम डेट जारी कर दिए है साभगी अभ्यर्थी अपना-अपना चेक करलें।
यह भीं देखें – बनते बनते बिगड़ते है काम, तो कुंडली में हो सकता है यह दोष, जाने इसके निवारण के उपाय ?