आखिरी मैच के बाद रो पड़े रोजर फेडरर –
दुनिया के महान टेनिस खिलाड़ियों में एक रोजर फेडरर ने आखिरकार टेनिस कोर्ट को अलविदा कह दिया है फैंस लोग इनके अंतिम मैच में जीत की दरकार लगाए हुए बैठे थे लेकिन रोजर फेडरर को अपने अंतिम मैच में हार का सामना करना पड़ा लेकिन फिर भी सभी का दिल जीत लिया फेडरर की विदाई पर कोर्ट पर कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं था जिसके आंसू न आये हो उनके साथ जोड़ी बनाकर खेलने वाले राफेल नडाल भी भावुक होकर बीच मैच में रो पड़े
ऐसा रहा पूरा करियर –
फेडरर ने अपने आखरी मैच खेलने के बाद बोले मेरे लिए यह दिन बहुत खास है ये दिन मुझे जिंदगी भर याद रहेगा मेने टेनिस को अलविदा बोल दिया है में इससे उदास नहीं बल्कि बहुत खुश हूँ मुझे यह करके अच्छा लगा जो मेने आखरी में किया बता दें 41 साल के रोजर फेडरर ने अपने 24 साल के करियर में कुल 1500 मैच खेले आपको बता दें रोजर फेडरर ने अपने करियर में कुल 20 ग्रैंड स्लैम पदक जीते है इन्ही 20 पदको के साथ वह 3 नंबर पर है राफेल नडाल 22 ग्रैंड स्लैम के साथ पहले स्थान पर है रोजर फेडरर ने आखरी ग्रैंड स्लैम 28 जनवरी 2018 को 20 वा ग्रैंड स्लैम जीतकर रिकॉर्ड हासिल किया था लेकिन बाद में राफेल नडाल ने उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है और 22 ग्रैंड स्लैम के साथ पहला स्थान प्राप्त किया है।
पिछले माह सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टेनिस खिलाड़ी बने थे –
रोजर फेडरर की पिछले महीने सबसे अधिक कमाई करने वाले पहले खिलाडी बन गए है। लगातार 17 वे साल फेडरर ने यह कीर्तिमान हासिल किया है उनकी कुल कमाई 90 मिलियन डॉलर (लगभग 718 करोड़ रुपए) रही।
सबसे ज्यादा मेंस सिंगल्स ग्रैंड स्लैम खिताब:
1 राफेल नडाल – 22 (ऑस्ट्रेलियन – 2 , फ्रेंच – 14 , विंबलडन – 2 , यूएस – 4 )
2 नोवाक जोकोविक – 21 ( ऑस्ट्रेलियन – 9 , फ्रेंच – 2 विंबलडन – 7 , यूएस – 3 )
3 रोजर फेडरर – 20 ( ऑस्ट्रेलियन – 6 , फ्रेंच – 1 , विंबलडन – 8 , यूएस – 5 )
4 पीट सैम्प्रास – 14 ( ऑस्ट्रेलियन – 2 , फ्रेंच – 0 , विंबलडन – 7 , यूएस – 5 )
यह भी देखें – आखिर क्यों सुर्खियों में है,पाकिस्तानी एक्ट्रेस नूर बुखारी,आइये जानते है ?