सालिंद्र कश्मीर के बांडीपोरा के घने जंगलों में एक आतंकी ढेर, दो की तलाश जारी

हाल ही मैं आये रिपोर्ट्स के अनुसार बांडीपोरा में सालिंद्र के घने जंगलों में छुपे आतंकवादिया और भारतीय सैनिको के बीच मुठभेड़ शुरू हो चुकी है। और रिपोर्ट्स के मुताबिक कश्मीर के आइजी विजय कुमार ने बताया है कि अभी तक एक आतंकी को मार गिराया है। बाकी आतंकवादिया की तलाश जारी बताई जा रही है|

न्यूज़ रिपोर्ट्स के अनुसार जामु कश्मीर के सालिंद्र के जंगलो मैं छिपे हुए आतंकवादियों और भारतीय सेना के बीच लड़ाई सुरु हो चुकी है और हाल ही में आयी एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय सेना द्वारा एक आतंकी को मार दिया गया है और बाकी दो आतंकियों की तलाश अभी तक जारी है।

कश्मीर मैं हुई मुठबेड़ की जानकारी पुलिस ने ट्विटर के माध्यम से बताया है कि बांडीपेारा में सालिंद्र के घने जंगलों में तैनात सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो चुकी है। पुलिस और सेना संयुक्त रूप से छिपे आतंकियों के खात्मे में जुटी है।

सालिंद्र कश्मीर के बांडीपोरा के घने जंगलों

भारतीय सेना के साथ हुई इंटरव्यू के दर्जन पता चला की सालिंद्र के घने जंगलों में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली। इसके बाद से सेना ने सालिंद्र की स्थानीय पुलिस के साथ जंगल में छिपे आतंकियों की तलाश जारी की। इस दौरान सेना और पुलिस के बाच हुई मुठभेड़ मैं पहले आतंकवादिया को आत्मसमर्पण का मौका दिया गया, लेकिन आतंकियों ने इसे अस्वीकार कर दिया और सेना पर फायरिंग जारी रखी।

फिलहाल पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली गई है। बताया जा रहा है कि दो से तीन के करीब आतंकियों की घेराबंदी की गई है। इसके चलते पुलिस प्रमुख अधिकारी ने बताया की सेना द्वारा एक आतंकी दो मार गिराया गया है और बाकी आतंकियों की तलाश अभी जारी है|

यह भी पढ़े:- Bhilwara (भीलवाड़ा ) Murder: युवक की हत्या के बाद, भीलवाड़ा में इंटरनेट 24 घंटे के लिए बंद, इलाके में पुलिसबल तैनात , इलाके में तनाव

Leave a Comment