10th 12th Board Exam Dates: लम्बी छुट्टियों के बाद अब परीक्षाओं की बारी, जानें कब शुरू होंगे सभी राज्यों में बोर्ड एग्‍जाम

10th 12th Board Exam Dates 2021: कोरोना वायरस के कारण लगाए गए लॉक डाउन के वजह से सभी को लम्बी छुट्टियां मिली। चाहे बात छात्रों की हो या फिर किसी इम्प्लॉई की, साल 2020 में सबको बिना मांगी छुट्टियां मिली। खैर, पूरे देश में अब काम फिर से शुरू हो चुका है और छुट्टियों का माहौल खत्म हो चुका है। अधिकतर राज्य में स्कूल-कॉलेज खुल चुके हैं और कुछ खोलने की तैयारी कर रहे हैं। अंदाजा लगाया जा रहा है कि अगले कुछ महीनों में लगभग सभी राज्यों में स्कूल-कॉलेज और प्राइवेट कोचिंग खोल दिए जाएंगे। इस बार छात्रों को काफी लंबी छुट्टियां मिली लेकिन बोर्ड परीक्षाओं का होना तय है। जो लोग कहते थे कि ऑनलाइन कक्षाएं सामान्य कक्षाओं से बेहतर है उन्हें जल्द ही रिजल्ट देखने को मिलेगा क्योंकि जल्द ही 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं शुरू होंगी।

CBSE 10th 12th Board Exam Dates: जानें कब होगी सीबीएसई के 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं

किसी भी राज्य में सीबीएसई स्कूलों की कोई कमी नहीं है और न ही उनमें पढ़ने वाले छात्रों की। कई राज्यों में सीबीएसई स्कूल शुरू कर दिए गए हैं तो कुछ राज्य में अभी भी स्कूल खुलना बाकी है। लेकिन केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने CBSE 10th 12th Board Exam Dates की घोषणा कर दी है। CBSE बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 04 मई से शुरू होंगी और इससे पहले 01 मार्च से प्रैक्टिकल एग्‍जाम शुरू कर दिए जाएंगे।

UP 10th 12th Board Exam Dates: जानें उत्तर प्रदेश में कब होगी परीक्षाएं

जनसंख्या की दृष्टि से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कुछ समय पहले स्कूलों को खोल दिया गया था। उत्तर प्रदेश में दसवीं और बारहवीं की कक्षाएं नियमित रूप से चलाई जा रही हैं और अन्य कक्षाओं को भी जल्द ही स्कूल में बुलाकर उनकी कक्षा शुरू कर दी जाएगी। उत्तर प्रदेश में स्कूल खोलने से पहले राज्य सरकार ने एक गाइडलाइंस बनाई जिससे छात्र कोरोनावायरस के फैलाव से सुरक्षित रह सके। जल्द ही उत्तर प्रदेश में परीक्षाओं का आयोजन भी होगा। न्यूज़ रिपोर्ट्स की मानें तो राज्य शिक्षा प्रभारी दिनेश शर्मा 14 जनवरी को एक बैठक करेंगे जिसमें 10th 12th Board Exam Dates पर विचार किया जाएगा।

Leave a Comment