Chitrakoot Girl Rape Case: हाल ही में उत्तर प्रदेश के हाथरस में मनीषा वाल्मीकि नाम की एक लड़की का गैंगरेप का केस सामने आया था। यह केस पूरे देश में काफी लोकप्रिय हुआ। जहां एक तरफ सोशल मीडिया पर लोगों ने मनीषा के लिए इंसाफ मांगा तो कुछ राजनीतिक दलों ने इस केस का इस्तेमाल वोट बटोरने के लिए किया। जैसे-जैसे यह केस आगे बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे लगातार उलझता जा रहा है। अब यह लग रहा है कि यह कोई गैंगरेप नहीं बल्कि आपसी रंजिश का मामला था। अभी यह घटना शांत भी नहीं हुई थी की एक और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।
Chitrakoot Girl Rape Case: चित्रकूट में 14 साल की बच्ची के साथ हुआ गैंगरेप
भले ही पिछले कुछ सालों में उत्तर प्रदेश में क्रिमिनल गतिविधियों पर काफी कंट्रोल हुआ हो, लेकिन अभी उत्तर प्रदेश का नाम उन राज्य में शामिल है जहां पर सबसे अधिक क्रिमिनल एक्टिविटीज होती हैं। हाल ही में उत्तर प्रदेश के चित्रकूट से एक गैंगरेप का मामला सामने आया है। रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में 14 साल की बच्ची के साथ गैंग रेप किया गया और उसके चार दिनों बाद बच्ची ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह मामला उत्तर प्रदेश में मानिकपुर थाना इलाके के सरैया चौकी के एक गांव का है।
पुलिस ने किया था रिपोर्ट लिखने से इनकार
बता दें कि 8 अक्टूबर को लड़की के साथ 3 लड़को ने गैंगरेप किया था। इस घटना के तुरन्त बाद पीड़िता के माता-पिता ने सरैया चौकी में जाकर अपराधियों के खिलाफ़ शिकायत की। लेकिन समस्या यह थी कि अब तक उन्हें पता नहीं था कि अपराधी कौन है तो ऐसे में एफआईआर लिखना मुश्किल था। पीड़िता के मां-बाप ने पुलिस को आश्वासन दिया कि वह 2 से 3 दिन में अपराधियों का नाम बता देंगे लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट लिखने से मना कर दिया। पुलिस ने पीड़ित लड़की का मेडिकल भी नहीं कराया। मंगलवार सुबह जब माँ-बाप खेत में गए तो पीछे से पीड़िता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
जानें पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस अधिकारी रजनीश यादव ने मीडिया को बताया कि एससीएसटी एक्ट के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है, लेकिन अब तक गैंगरेप की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस अधिकारी रजनीश यादव ने पीड़ित के परिवार और मीडिया को आश्वासन देते हुए कहा कि जैसे ही पीड़िता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आएगी वैसे ही आगे की कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी। पीड़िता के पिता का कहना है कि उनकी बेटी के साथ गैंगरेप हुआ है और इसी वजह से उनकी बेटी ने खुदखुशी की है। लेकिन पीड़िता के पिता भी अभी यह नहीं बता सकते कि अपराधी कौन हैं।
सोशल मीडिया पर खबर फैलना शुरू हुई
हाथरस की मनीषा के केस को लेकर जनता का गुस्सा अब भी शांत नहीं हुआ हैं। ऐसे में एक और दिल दहला देने वाली खबर सामने आ गयी है। सोशल मीडिया पर यह खबर भी तेजी से फैलने लगी है। लेकिन समस्या यह है कि इस केस में अपराधियो का कोई सुराग नहीं है। लड़की के पिता को भी इस बात का कन्फर्म नहीं है कि उसका रैप हुआ था। ऐसे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है।