Coronavirus Vaccine Date In India: भारत में 3 कंपनियों को मिलेगी टीके की मंजूरी, चिकित्साकर्मियों से शुरू होगा वैक्सीनेशन, ये है पूरा प्लान!

Coronavirus Vaccine Date In India: कोरोना ने पूरी दुनिया मे कोहराम मचा दिया है। कई लाख लोगों की जान इस वायरस की वजह से जा चुकी है। अब सभी लोग चाहते हैं कि जल्द से जल्द इस वायरस की दवा आये और एक बार फिर स्वतंत्रता भर जीवन वापस आये। ब्रिटेन में हाल ही में एक वैक्सीन को मंजूरी दे दी है जो जल्द ही लोगों को वैक्सीन देना शुरू कर देगा। इसके अलावा अन्य कई देश भी अपनी वैक्सीन तैयार कर चुके हैं। भारत की जनता को भी जल्द ही वैक्सीन को लेकर खुशखबरी मिल सकती है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के सेक्रेटरी ने हाल ही में बताया कि कुछ वैक्सीन को अगले कुछ हफ्तों में लाइसेंस दिए जा सकता है। जानकारी के अनुसार सीरम, भारत बायोटेक और अमेरिकी कंपनी फाइजर ने अप्रूवल के लिये अप्लाई किया है और जल्द ही इन कंपनियों को वायरस के खिलाफ़ लड़ने वाली वैक्सीन के टीकाकरण के लिए अनुमति दी जा सकती है।

Coronavirus Vaccine Planning: सबसे पहले चिकित्साकर्मियों को लगाया जाएगा टीका

कोरोना वायरस का शिकार होने वाले लोगों में चिकित्साकर्मियों की संख्या भी काफी अधिक है। कई केस तो ऐसे भी देखे गए हैं, जिनमें पूरी सेफ्टी के साथ इलाज करने वाले चिकित्साकर्मियों को भी वायरस ने अपने चपेट में ले लिया। इनमें से कुछ मारे भी गए जिससे लोगों मे वायरस को लेकर डर और भी बढ़ गया। अब जब कंपनियां वैक्सीन का अप्रूवल लेने के लिए लाइन में खड़ी हुई हैं  तो खबरें आ रही हैं कि टीकाकरण के पहले चरण में करीब एक करोड़ चिकित्साकर्मियों और फ्रंट लाइन वर्कर्स को यह वैक्सीन दी जाएगी, जिससे कि उन्हें यह वायरस होने का खतरा कम हो जाए। बता दें कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैक्सीन बनाने वाले वैज्ञानिकों और विद्वानों से भी बात की है।

Coronavirus Vaccine Date In India

Coronavirus Vaccine Date In India: वैक्सीन लगने के बाद भी कोविड 19 प्रोटोकॉल का पालन करना होगा

काफी सारे लोगो को लग रहा है कि जब कोरोना वायरस की वैक्सीन बन जाएगी, तो उसके बाद मास्क नहीं लगाना पड़ेगा और अपने हाथों को बार बार सेनेटाइज नहीं करना पड़ेगा। तो जानकारी के लिये बता दें कि वैक्सीन आने के बाद भी लम्बे समय तक कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन करना होगा, ताकि यह लोगों को वापस न हो जाये। वैक्सीन आने के बाद भी सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने का ध्यान रखना होगा। बता दें कि स्वास्थ्य सचिव के द्वारा दिए गए बयान के अनुसार वैक्सीनेशन की शुरुआती प्रक्रिया में ही एक साल या फिर इससे भी अधिक समय लग सकता है। बता दें कि सरकार की तरफ से वैक्सीनेशन पर तगड़ी नज़र रखी जायेगी, और इसके लिए पहली स्टेट स्टेयरिंग कमेटी भी बनाई जाएगी।

Leave a Comment