Esther Hnamte Vande Mataram: 4 साल की बच्‍ची द्वारा गाया हुआ ‘वंदे मातरम’ का यह वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल, PM मोदी ने भी किया शेयर

Esther Hnamte Vande Mataram Viral Video: अपने देश के प्रति प्रेम और समर्पण की भावना हर भारतवासी के दिल में बसती है। फिर चाहे वो बच्चे हों या बुजुर्ग हर कोई देश के प्रति सम्मान प्रकट करता है। जी हाँ, इस बात का जीता जागता उदाहरण मिजोरम की रहने वाली 4 साल की बेटी ने पेश किया है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक चार वर्षीय बच्ची का वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें यह बच्‍ची ‘वंदे मातरम’ गाती  हुई नजर आ रही है।

4-year-old girl 'Esther Hnamte Vande Mataram' video is going viral on social media

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है 4 साल की बच्‍ची का यह वीडियो

उनके इस वीडियो को मिजोरम के मुख्‍यमंत्री माननीय श्री जोरमथंगा ने शेयर किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 4 साल की एस्तेर हंमटे के मुरीद हो गए हैं, और उन्होंने इस वीडियो को रीट्वीट करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि “प्‍यारा और प्रशंसनीय, इस प्रस्‍तुतिकरण के लिए एस्‍थर नाम्‍ते पर गर्व है।”

पीएम मोदी और मिजोरम के मुख्यमंत्री ने किया ट्विटर पर शेयर 

एस्तेर हंमटे के इस वीडियो को अब तक 33.67 लाख बार देखा जा चुका है। वहीँ मिजोरम के सीएम ने अपने ट्विटर अकाउंट पर यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा है “सम्‍मोहित करने वाली एस्‍थर नाम्‍ते। यह बच्ची मिजोरम के लुंग्‍ली की है, और 4 साल की है। मां तुझे सलाम: वंदे मातरम।”,

यूट्यूब सेंसेशन बनीं मिजोरम की एस्तेर हंमटे

यूट्यूब सेंसेशन बन चुकी इस बच्ची की आवाज को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इसके अलावा एस्तेर हंमटे के यूट्यूब चैनल पर अब तक 73 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके हैं। एस्तेर ने यह वंदे मातरम् का गाना 25 अक्टूबर को पोस्ट किया था। इस वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है और लोग इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।

यूट्यूब वीडियो से जीता लाखों भारतीयों का दिल

एस्तेर के यूट्यूब वीडियो के डिस्क्रिप्शन में लिखा गया है, “प्रिय भाइयों और बहनों, गर्व करें कि आप एक भारतीय हैं। यह प्यार, देखभाल और स्नेह का देश है। इसलिए भाषाओं, संस्कृतियों, जीवन शैली में विविधता बहुत प्यारी है। आइए हम एक साथ खड़े हों और विविधताओं के बावजूद देश के लिए अच्छे बेटे और बेटियां बनें।”

Leave a Comment