सर्जरी से लड़की बना एक लड़का जो इतना सुंदर दिखाई देता है जिसको देखने के बाद आप भी हो जाओगे हैरान :-
सर्जरी से लड़की बना एक लड़का दिखाई देता है। इतना सुन्दर है की बड़ी बड़ी एक्टरनी के भी छूटे पसीने इन दिनों की सबसे ज्यादा वायरल विडिओ के बारे में बता दे की max player का शो लॉक उप जिसे बॉलीवुड अभिनेत्री कँगना रनौत ने होस्ट किया था,में दिखाई दिया शाई शा शिंदे का चेहरा लोगों के दिलों में भावनात्मक रूप से एक शानदार दर्श्य दिया था शाई सा शिंदे ने अब से 1 साल पहले ही अपनी सर्जरी करवाई थी और अपना नया अवतार ले लिया था
इस शो में न सिर्फ शिंदे ने अपनी आदयगि दिखाई बल्कि भावनात्मक रूप से भी जोड़ दिया गया। शिंदे सर्जरी से पहले स्वपिल के नाम से जनि जाती थी अपनी इंस्टा की एक पोस्ट पर लिख थी है। एक स्वप्रिल बहुत शर्मीला था वह अपने शरीर में कम्पर्ट महसूस नहीं करता था वह स्विंगमिंग फूल में जाते समय वह टीशर्ट में जाता था इसी के साथ वह खुद को कम्पर्ट बता थी है। हाल ही में उन्होंने अपने डिजाइन के फैशन को फोलो करते हुए हरनाज कौर संधू के लिए एक डिजाइन किया था जिसको पहनकर हरनाज ने मिस यूनिवर्स का क्राउन भी धारण किया था