Airtel Vs Jio Qualcomm 5G Network: एयरटेल और जिओ के बीच जबरदस्त टक्कर, कौन लाएगा सबसे पहले 5G?

Airtel Vs Jio Qualcomm 5G Network: कुछ सालों पहले भारत में मुकेश अम्बानी जी ने Jio को लॉन्च किया था, जिसने देश में टेलीकॉम इंडस्ट्री का माहौल बदल दिया। Jio के आने के बाद से लगभग सभी कम्पनियाँ 4G ले आयी, BSNL को छोड़कर। लेकिन अब 5G की बातें शुरू होने लगी हैं। कई विकसित देशों के बाद अब भारत में भी 5G आने को है। भारत में भी इसकी तैयारीयाँ शुरू हो चुकी हैं। 5G सेवा लाने में हुवावे सबसे आगे रही लेकिन चीनी कम्पनी होने के कारण कई देशों में अब इसे बाजार में अच्छा रेस्पॉन्स नहीं मिलेगा। अगर माहौल बिगड़े न होते तो शायद हुवावे 5G को भारत में आगे बढ़ने का मौका मिल सकता था, लेकिन अब यह कम्पटीशन से बाहर है। अब केवल 2 कम्पनियाँ टक्कर में हैं: Jio और Airtel!

5G Network

Huawei 5G Mobile Network: हुवावे को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता है अभी

बता दें कि हुवावे काफी तेजी से अपनी 5G सर्विज तो ले आया, लेकिन अभी भारत में इसकी परफॉर्मेंस के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है। इस समय भारत और चीन के बीच में सीमा पर तनाव का माहौल है, जिसके कारण ना तो भारतीय सरकार चीनी कंपनियों को सपोर्ट कर रही है, और ना ही भारतीय नागरिक। फिलहाल तो यह बात भी कंफर्म नहीं है कि भारतीय सरकार हुवावे 5G को भारत में आने देगी या फिर नहीं लेकिन अगर यह भारत में आ भी जाता है तो भारतीय लोगों से इसको अच्छा रेस्पॉन्स शायद ही मिलेगा यानी कि कंपनी को प्रॉफिट से ज्यादा लॉस होने की संभावना है।

Airtel Vs Jio Qualcomm 5G Network

Airtel Vs Jio Qualcomm 5G Deal: रिलायंस और एयरटेल में है 5G लाने को लेकर टक्कर

जहां एक तरफ रिलायंस जिओ देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है, तो वहीं दूसरी तरफ एयरटेल दुनिया की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में अपना नाम शामिल कर चुकी है। एयरटेल भारत के अलावा भी अन्य कई देशों में टेलीकॉम सर्विस दे रही है और वहां से भी काफी अच्छा प्रॉफिट कमा रही है। जहां एक तरफ जिओ के आने के बाद काफी सारी टेलीकॉम कंपनियां पिछड़  गई तो वहीं दूसरी तरफ एयरटेल मैदान में डटी रही, और आज के समय में केवल एयरटेल ही जियो को कड़ी टक्कर दे रही है, जिसका एकमात्र कारण इसकी स्पीड को कहा जा सकता है। इस समय यह दोनों कंपनियां ही 5G को भारत में लाने के लिए टक्कर में है। Reliance Jio ने अपने 5G प्लान की जानकारी साझा करते हुए बताया है कि यह क्वालकॉम द्वारा सपोर्टेड होगा। बाकी Vi (Vodafone + Idea) की बारे में फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता है।

5G Network

What is Speed of 5g Network: 5G देगा 1GBPS से ज्यादा की स्पीड

भारत में कुछ सालों पहले तक केवल 2G इंटरनेट ही था जिस की स्पीड काफी कम थी, उसके बाद 3G आया जिसमें हमें थोड़ी स्पीड तो मिली लेकिन कीमत काफी ज्यादा थी। Jio के आने के बाद मार्केट बदल गया। कीमत भी कम और स्पीड भी ज्यादा। अब जल्द ही 5G आने वाला है। कहा जा रहा है कि 5G को 4G से कई गुना ज्यादा पावरफुल बनाया गया है। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि टेस्टिंग स्पीड 1GBPS तक बढ़ाई गई है। यानी कि अब बड़ी-बड़ी फिल्में भी सेकंडों में डाउनलोड हो जाएगी जिसके लिए अभी कुछ मिनट लगते हैं। बता दें कि अमेरिका, साउथ कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, स्विट्जरलैंड और जर्मनी जैसे देशों में 5G का 1GBPS तक की स्पीड देना सामान्य है।

Leave a Comment