WhatsApp New Privacy Policy: दिल्ली हाईकोर्ट में व्हाट्सएप्प के खिलाफ दर्ज हुई याचिका, जानें क्या है मामला

WhatsApp New Privacy Policy: हाल ही में व्हाट्सप्प ने दुनिया भर के यूजर्स को नई प्राइवेसी पॉलिसी (WhatsApp New Privacy Policy) अपडेट करने की बात रखी। इसमें कहा गया कि अगर कोइ व्यक्ति व्हाट्सएप्प की नई प्राइवेसी पॉलिसी का पालन नहीं करेगा तो वह व्हाट्सएप्प का उपयोग नहीं कर पायेगा। व्हाट्सएप्प की यह नई प्राइवेसी पॉलिसी 8 जनवरी से ही लागू की जाएगी। इस प्राइवेसी पॉलिसी के मुताबिक आपका डाटा व्हाट्सएप्प से जुड़े अन्य प्लेटफार्म Facebook और Instagram के साथ साझा किया जाएगा। वैसे अगर देखा जाए तो हमारे डेटा का उपयोग व्हाट्सएप्प केवल नेटिव एडवरटाइजमेंट के लिए ही करेगा लेकिन कहीं न कहीं इससे हमारी Privacy का हनन होगा। यही कारण है कि दिल्ली हाईकोर्ट में अमरीकी व्हाट्सएप्प के खिलाफ़ याचिका दायर की गई है।

दिल्ली हाईकोर्ट में व्हाट्सएप्प के खिलाफ दायर की गई याचिका

हाल ही में एक रोचक खबर सामने आई है जिसके अनुसार दिल्ली हाईकोर्ट में अमरीकी कंपनी व्हाट्सएप्प के खिलाफ़ याचिका दर्ज की गई है। व्हाट्सएप्प पर याचिका में आरोप लगाया गया है कि WhatsApp की नई पॉलिसी भारतीय नागरिकों के राइट टू प्राइवेसी के अधिकार का उल्लंघन करती है। ऐसे में इस याचिका के आधार पर अब व्हाट्सएप्प को अदालती जांच से गुजरना पड़ेगा। इतना ही नहीं बल्कि व्हाट्सएप्प को केंद्र सरकार की जांच से भी गुजरना पड़ सकता है क्योंकि सरकार मामले की ज्यादा जानकारी जुटा रही है और इस मामले की आईटी मिनिस्ट्री के साथ बातचीत चल रही है।

वर्तमान में भारत में कोई प्रोटेक्शन लॉ नहीं

शायद आपको यह बात याद होगी कि वर्तमान में भारत में कोई भी डेटा प्रोटेक्शन लॉ मौजूद नहीं है। फिलहाल डेटा प्रोटेक्शन बिल को संसद भवन से मंजूरी मिलना बाकी है और मंजूरी के बाद बिल के कानून बनने में अभी थोड़ा समय भी लगेगा। लेकिन व्हाट्सएप्प को फिलहाल याचिका दायर होने के बाद न केवल अदालती कार्यवाही बल्कि केंद्र सरकार की जांच से भी गुजरना पड़ेगा। रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही सरकार की तरफ से WhatsApp को पूछताछ के लिए तलब किया जा सकता है।

Leave a Comment