Aamna Sharif – पिंक ड्रेस में पूल किनारे पोज देती नज़र आई आमना शरीफ, फोटो हुई वायरल

Aamna Sharif – नमस्कार : आज हम आपको बताने जा रहे हैं उस हसीना के बारे में जो काफी समय से सोशल मीडिया पर चर्चा का पात्र बनी हैं। हम बात करने वाले हैं आमना शरीफ की जो कि एक बार फिर से काफी मशहूर हो गयी फिल्मी जगत में आने के बाद। 

Aamna Sharif – आमना शरीफ ने टीवी शो से किया था डेब्यू

Aamna Sharif

आपको बता दें की आमना शरीफ ने अपने करियर की शुरुआत टेलीविज़न के एक फेमस सीरियल ‘कहीं तो होगा’ से डेब्यू किया है। आपको बता दें की लोगों को इस सीरियल में आमना शरीरफ़ की एक्टिंग काफी पसंद आने लगी थी जिसकी वजह से लोग इस अभिनेत्री को कशिश नाम से जानने लग गए थे।

आपको जानके हैरानी होगी की आमना शरीफ टीवी शो में एक्टिंग करने के बावजूद भी काफी ज्यादा फेमस हो चुकी है और इस अभिनेत्री ने हाली ही में ओट पर डेब्यू करते हुए एक्टिंग की दुनिया में काफी लंबे समय के बाद कमबैक किया है। 

यह भी पढ़ें बोल्ड सीन्स करने को लेकर Mahira Sharma का इनकार,

जानें आमना के सोशल मीडिया अकाउंट के बारे में –

Aamna Sharif

Aamna Sharif – अगर हम बात करें आमना शरीफ के सोशल मीडिया अकाउंट की तो वहां भी इनके फैंस की कमी नहीं है। आमना शरीरफ के सोशल मीडिया अकाउंट पर मिलियंस में फैंस हैं। इनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो मिलियन फॉलोवर्स हैं। आमना शरीफ अपनी इन्ही अदाओं से फैन्स को दीवाना बना लेती हैं। आमना शरीफ के चाहने वालों की आज भी कमी नही है। आपको बता दें की आमना ने न सिर्फ टीवी बल्कि बॉलीवुड में भी अपने हाथ आजमाया हैं। एक्ट्रेस काफी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

Aamna Sharif

Aamna Sharif – देखें आमना ने कैसे – कैसे पोज़ दिए पूल के किनारे

आपको पता होगा की आमना शरीफ ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पिंक ड्रेस में पूल किनारे की तस्वीरें शेयर की है जिसमे वह बैठी गजब के पोज देती नज़र आ रही हैं। इनके फैंस द्वारा इनकी पूल किनारे वाली फोटो काफी पसंद की गयी हैं और इस फोटो पर काफी ज्यादा लाइक्स और कमैंट्स भी किये गए हैं।

आमना शरीफ ने इससे पहले भी अपनी काफी सारी बोल्ड तस्वीरें शेयर की हैं जिनको देख के आपके होश उड़ जायेंगे। यह अभिनेत्री आए दिन अपनी नई-नई फोटो शेयर करती रहती हैं। अगर हम बात करें बोल्डनेस की तो आमना शरीफ भी बोल्डनेस के मामले में कहीं कम नहीं है। 

Leave a Comment