आरोग्य सेतु एप क्या है? जानिए आरोग्य सेतु एप के फायदे, ऐसे करें इंस्टॉल

Aarogya Setu App Review in hindi: भारत में कोरोनावायरस को लेकर लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया गया है। इस दौरान लोगों को घरों में रहने का निर्देश जारी किया गया है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा गया है। साथ ही विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ द्वारा जारी गाइडलाइंस को पालन करने को कहा गया। ऐसा इसलिए ताकि हम कोरोना वायरस के चपेट में न आ सके!

मौजूदा समय में यह वायरस एक बड़ी चिंता का विषय बना हुआ है। करीब 200 से अधिक देश मौजूदा समय में कोरोना से लड़ाई लड़ रहे हैं। लाखों लोगों की जान जा चुकी है। रोजाना कई मरीज सामने आ रहें हैं, जिनमें कोरोना के लक्षण पाएं जा रहें हैं। अस्पतालों में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

लोगों को अधिक से अधिक सावधानी बरतने को कहा जा रहा है। अभी तक आये मामलों के अनुसार कोरोना किसी को नहीं छोड़ता है, यह हर आये वर्ग के लोगों को अपने चपेट में लेता है। कोरोना से बीमार हुए लोगों में बच्चे, बूढ़े, युवक और महिला भी शामिल हैं। कई लोग तो इस बीमारी से जंग जीत चुके हैं लेकिन इनमें से कई ऐसे भी हैं जिन्होंने कोरोना से लड़ते हुए अपनी जान गवा दी है।

डॉक्टरों की टीम के साथ पूरा स्वास्थ्य महकमा इन दिनों कोरोना से बचाव में लगा हुआ है। कोरोना मरीजों की देखभाल से लेकर कोरोना संदिग्धों की तलाश में पूरा स्वास्थ्य विभाग जुटा हुआ है। इसमें उनका साथ पुलिस बल भी दे रहे हैं। पुलिस बलों द्वारा लगा चप्पे चप्पे पर ध्यान रखा जा रहा है। लोगों को एक जगह जमा नहीं होने जा रहा है। बेकार में घरों से बाहर आकर घूमने वालों या लॉकडाउन का पालन नहीं करने वाले लोगों पर करवाई भी की जा रही है।

Aarogya Setu App Full Details in Hindi

आपको यह मालूम होना चाहिए कि अभी तक इस बीमारी का कोई भी दवा नहीं तैयार किया जा सका है। ऐसे में सबसे बड़ा हथियार हमारा घरों में रहना ही है। इसलिए हमें घरों में रहकर सरकार का साथ देना चाहिए। सरकार हमारी मदद के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इस प्रयास का एक बड़ा उदाहरण है Arogya Setu App का तैयार किया जाना है। इस एप्लीकेशन का निर्माण से हमें कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आने स बचाने के लिए किया गया है।

आरोग्य सेतु एप्लीकेशन (Arogya Setu App) इन दिनों काफी ट्रेंडिंग में है। इस एप्लीकेशन के लॉन्चिंग के 3 दिन बाद ही लोगों ने इसे डाउनलोड करना शुरू कर दिया था । जानकारी के अनुसार अभी तक करीब 5 मिलियन से अधिक लोग आरोग्य सेतु एप को अपने अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर चुके हैं। आईये हम इस ऐप से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातों से रूबरू करवाते हैं

आरोग्य सेतु एप्लीकेशन के बारे में महत्वपूर्ण बातें

  • आरोग्य सेतु एप्लीकेशन हमें कोरोना वायरस से बचाने के लिए कार्य करता है।
  • इस कार्यं में यह हमारे मोबाइल के ब्लूटूथ और जीपीएस का सहारा लेता है।
  • यह हमें बताता है कि हमारे आस पास कोई कोरोना सक्रमित है या नहीं! या सामने वाले व्यक्ति में कोई कोरोना के लक्षण दिखाई दे रहे हैं या नहीं!
  • इस ऐप को असाधारण टीम की युवा इंजीनियर के द्वारा सरकारी निजी कंपनी भागीदारी के अंतर्गत NIC guidance से Develop किया गया है।
  • Aarogya Setu app में प्रिवेसी फर्स्ट डिजाइन शामिल है और ये 11 भाषाओँ में उपलब्ध है ।
  • इस ऐप को लेकर नीति आयोग में टेक्नोलॉजीज के प्रोग्राम डायरेक्टर अर्णव कुमार ने ट्ववीट किया है।
  • उन्होंने बताया कि इंस्टॉल होने के 3 दिन बाद ही करीब 8 मिलियन में डाउनलोड किया गया एप्लीकेशन है।
  • आरोग्य सेतु हमें एक साथ कनेक्ट करके हमें स्वास्थ्य की जानकारियां देता है।
  • कोरोना की लड़ाई में आरोग्य सेतु हमारा साथ दे रहा है।

ऐसे करें इस्टॉल (How To Download Arogya Setu App)

  • आरोग्य सेतु एप इंस्टॉल करना बहुत आसान है।
  • इसके लिए सबसे पहले तो आप अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर में जाइए।
  • वहां पर आरोग्य सेतु एप लिखकर सर्च करें।
  • और यहां पर एप पर क्लीक करके उसे इंस्टॉल करें।
  • इसके बाद उसके द्वारा मांगी जा रही अनुमति को प्रदान करें।
  • फिर आप अपना मोबाइल नंबर दीजिये।
  • जिसपर वेरीफाई के लिए आपको OTP भेजा जायेगा।
  • OTP सब्मिट करें।
  • आप कुछ प्रश्नों का उत्तर आपसे मांगा जाएगा, जो इतिहास से संबंधित भी हो सकते हैं।
  • वेरीफाई होने के बाद इस एप के इंट्रक्शन को फॉलो करें खुद कोरोना संक्रमण बचाएं।
  • यह एप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के लिए उपलब्ध है।

Androidhttps://play.google.com/store/apps/details?id=nic.goi.aarogyasetu&hl=en_GB

IOShttps://apps.apple.com/in/app/aarogyasetu/id1505825357

Leave a Comment