डिजिटल डेब्यू के लिए तैयार अभिषेक बच्चन; वेबसीरीज ‘ब्रीद इन्टू द शैडो’ का पोस्टर हुआ लांच!

Abhishek Bachchan Webseries Breathe Into The Shadow Poster: बॉलीवुड के जूनियर बिग बी ‘अभिषेक बच्चन’ ‘ब्रीद इन्टू द शैडो’ वेबसीरीज के साथ डिजिटल कंटेंट की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। अभिषेक के अमेज़न प्राइम की ओरिजिनल वेब सीरीज लम्बे समय से चर्चा में थी, और अब इसका फर्स्ट लुक पोस्टर भी  रिलीज हो गया है। इस पोस्टर में जूनियर बच्चन काफी इंटेंट लुक में नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही अमेजन प्राइम वीडियो की इस वेब सीरीज में अमित साध एक बार फिर सीनियर इंस्पेक्टर कबीर सावंत की भूमिया निभायेंगे। बताया जा रहा है कि यह वेब सीरीज 10 जुलाई को रिलीज़ हो सकती है, इसके अलावा इस सीरीज में नित्या मेनन और सयामी खेर भी नजर आयंगे।

जानिए अभिषेक बच्चन ने क्या कहा

वेबसीरीज ‘ब्रीद इन्टू द शैडो’ के लांच पर अभिषेक बच्चन ने लिखा, “वो परछाईयों में छुपी तुम्हारे उसे ढूंढने का इंतजार कर रही हैं। ये रहा “ब्रीद इन्टू द शैडो” का पहला लुक। यह वेब सीरीज 10 जुलाई को अमेजन प्राइम वीडियोज पर स्ट्रीम होगी।” इसके अलावा अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने ये भी कहा कि,

“अमेजन ओरिजिनल वेब सीरीज ‘ब्रीद: इन टू द शैडोज’ के साथ मेरा डिजिटल ऑन-स्क्रीन डेब्यू करने का रोमांच हाल ही में पिछले शुक्रवार को की गई घोषणा के साथ और अधिक बढ़ गया है। शो की लॉन्च तारीख की घोषणा के बाद से मुझे जो प्यार और समर्थन मिला है, उसने नए दर्शकों से जुड़ने के मेरे विश्वास को बढ़ावा दिया है। मैं अपनी पहली डिजिटल सीरीज लॉन्च के लिए बहुत खुश हूं, जो रोमांचक कंटेंट का आदर्श उदाहरण है, जिसे हम अब अपनी सुविधानुसार देख सकते हैं। मैं निश्चित रूप से दिनों की प्रतीक्षा कर रहा हूं क्योंकि हम धीरे-धीरे दुनिया के सामने ‘ब्रीद: इन टू द शैडोज’ वेब सीरीज को रिलीज़ करने वाले हैं।”

माधवन, अमित साध की वेब सीरीज ब्रीद का सीक्वल

बता दें कि शो का ट्रेलर 1 जुलाई को लॉन्च होने वाला है। इस सीरीज में अभिषेक बच्चन के साथ अमित साध, नित्य मेनन, सैयामी खेर भी नजर आएंगे। इस वेब सीरीज का निर्देशन मयंक शर्मा कर रहे हैं। गौरतलब है कि वेबसीरीज ‘ब्रीद इन्टू द शैडो’, वर्ष 2018 में प्रदर्शित आर माधवन और अमित साध स्टारर अमेजन की वेब सीरीज ब्रीद का सीक्वल है। उम्मीद है कि यह वेब सीरीज पहले से भी जयदा मजेदार और रहस्य से भरी होगी।

अभिषेक बच्चन टॉप मूवीज 2020 (Abhishek Bachchan Top Movies 2020)

इसके अलावा अभिषेक बच्चन के अन्य प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वो विद्या बालन की फिल्म कहानी के विलेन बॉब बिस्वास पर बन रही फिल्म में नजर आयंगे। वो इस फिल्म में बॉब बिस्वास का किरदार निभा रहे हैं। इससे पहले कहानी फिल्म में बंगाली एक्टर शाश्वत चटर्जी ने यह रोल निभाया था। इसके अलावा अभिषेक फिल्म लूडो और द बिग बुल में भी नजर आ सकते हैं।

Leave a Comment