Actress Garima Chaurasia Biography In Hindi, जानिए कौन है गरिमा चौरसिया!

Actress Garima Chaurasia Biography In Hindi, जानिए कौन है गरिमा चौरसिया!

जानिए कौन है गरिमा चौरसिया? – 

गरिमा चौरसिया का जन्म 28 अगस्त 1997 को उत्तराखंड के हरिद्वार में हुआ था। Garima Chaurasia की उम्र 26 वर्ष है।  इनके पिता का नाम अनिल चौरसिया है। उन्हें बचपन से ही अभिनय और डांसिंग का शौक था। उन्होंने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई स्वामी हरिहरानंद पब्लिक स्कूल हरिद्वार से की थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Garima Chaurasia 💙 (@gima_ashi)

इसके बाद इन्होने कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग रुड़की से ग्रेजुएशन किया। कॉलेज में पढ़ाई के दौरान ही उन्हें मॉडलिंग और टीवी में आने का शौक लग गया था इसलिए उन्होंने टिकटोक एप के जरिए अपने लिप्स सिंगिंग वाले वीडियो बनाने शुरू कर दिया। तभी उनका एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो गया और उसके बाद रातों-रात गरिमा चौरसिया सोशल मीडिया की दुनिया में छा गई। 

Also Read  Munmun Dutta: मुनमुन दत्ता कौन है! उम्र, शादी, बबीता जी कौन है?

गरिमा चौरसिया का करियर (Garima Chaurasia Career)

गरिमा चौरसिया ने अपने करियर की शुरुआत टिकटोक एप के जरिए की थी। यह अपनी एक कॉलेज फ्रेंड के साथ टिकटोक पर लिप्स सिंगिंग वाले वीडियो बनाया करती थी। हालांकि शुरुआत में इनको कोई खास सफलता नहीं मिली। इसके बाद उनका एक लिप्स सिंगिंग वीडियो “Bohot Bohot Hard” वायरल हो गया इसके बाद यह ये टिकटोक की स्टार बन गई और जल्दी इन्होंने टिकटोक एप पर 18 मिलियन फॉलोवर्स कर लिए।

इसके बाद साल 2020 के अंदर टिकटोक एप को भारत सरकार ने Ban कर दिया। इसके बाद यह इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर “Gima Ashi” नाम से अकाउंट बनाकर वहा अपने रील्स वीडियो अपलोड करने लग गई। यहां भी उनके शॉर्ट वीडियो काफी ज्यादा पसंद के जाने लगे और आज उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 15 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स है। इसके बाद Garima Chaurasia अपने इंस्टाग्राम पर भी काफी ज्यादा फेमस हो गई और एक इंस्टाग्राम स्टार के रूप में अपनी पहचान बनाई इसके बाद उन्हें अलग-अलग Music Video के लिए भी ऑफर आने लगे। 

Also Read  Karisma Kapoor : 48 की उम्र में भी खुद को रखती है फिट, करिश्मा कपूर के फिट रहने का राज आप भी जाने 

गरिमा चौरसिया की टोटल नेटवर्थ कितनी है 

गरिमा चौरसिया की कमाई की बात करें तो उनकी कमाई का मुख्य जरिया इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर ब्रांड और प्रोडक्ट प्रमोशन के जरिए होती है। एक अनुमान के मुताबिक गरिमा चौरसिया अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक ऐड करने का लगभग 1 से 2 लाख रुपए लेती है। गरिमा चौरसिया  की टोटल नेटवर्क की बात करें तो यह अब तक लगभग 50 लाख से 1 करोड़ तक कमा चुकी है। 

Garima Chaurasia Instagram – Click Here

ये भी देखे – TV Actress Shivya Pathania: शिव्या पठानिया ने समुद्र में लगाई आग, बिकिनी लुक में ढाया कहर

Leave a Comment