TV Actress Shivya Pathania: शिव्या पठानिया ने समुद्र में लगाई आग, बिकिनी लुक में ढाया कहर

TV Actress Shivya Pathania: शिव्या पठानिया ने समुद्र में लगाई आग, बिकिनी लुक में ढाया कहर 

TV Actress shivya pathania (शिव्या पठानिया) ने टीवी धारावाहिक ‘बाल शिव’ में देवी पार्वती का किरदार निभाकर घर-घर में फेमस हो गई है। Shivya Pathania अपनी खूबसूरती और मासूमियत की वजह से लोगों के दिलों में अपनी जगह आसानी से बना लेती है और उन्होंने टीवी सीरियल में जो पौराणिक रोल किये है उनके बाद तो Shivya Pathania ने अपनी एक अलग ही पहचान बना ली है। 

उनके इंस्टाग्राम पर आज 394K followers है। Shivya Pathania अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने एक से एक फोटोज अपलोड करती रहती है। हाल ही में Shivya Pathania ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक बिकिनी लुक वाली फोटो शेयर है। जिसमें वह समुद्र में आग लगाते हुए नजर आ रही है। उनकी फोटो को देखकर हर कोई हैरान भी है तो उन्हें इसके लिए हर तरफ ट्रोल भी किया जा रहा है। 

शिव्या पठानिया ने समुद्र में लगाई आग

टीवी शो में निभाया पौराणिक किरदार, बिकिनी लुक में देख लोगो ने किया ट्रोल – 

शिव्या पठानिया (Shivya Pathania)  ने अब तक कई सारे टीवी शो में काम किया है उन्होंने अब तक जितने भी टीवी शो में काम किया उन्होंने सिर्फ पौराणिक किरदार ही  निभाय हैं जैसे बालशिव में देवी पार्वती का, राधाकृष्ण में राधा देवी का और भी ऐसे ही किरदार निभाए हैं जिनकी वजह से उनकी छवि लोगों के मन में बेहद साफ सुथरी बन गई है। और यही वजह है कि जब इन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी बिकनी वाली फोटो शेयर करी तो लोगों ने इन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।

Also Read  Priyanka Chopra : विदेश जाकर के दिए बोल्ड लुक देखने के बाद आप लोग भी हो जाओगे हैरान क्या था इनकी इन वायरल तस्वीर में ऐसा जो हो रही है वायरल 

हाल ही में शिव्या पठानिया  ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ फोटो शेयर करें जिसमें वह समुद्र किनारे बिकनी पहने नजर आ रही है। इन फोटो के इंस्टाग्राम पर आने के कुछ देर बाद ही लोगों ने इन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। 

लोगों का कहना है कि Shivya Pathania जिस तरह से टीवी सीरियल्स में पौराणिक और खास तौर पर देवियों का किरदार निभाती है उन्हें अपने किरदार का सम्मान करना चाहिए और उनके अनुरूप अपने आप को रखना भी चाहिए। लोगों के मन में उनकी एक अलग ही सम्मानित छवि है। इस तरह की फोटो डालकर वह अपने छवि को खराब कर रही है जिसका असर उनके करियर पर भी पड़ सकता है। 

Also Read  पूनम पांडे कुत्ते के साथ सपोर्ट पर पकड़ी गई है जूही बीज पर क्या मामला जाने आप भी

शिव्या पठानिया ने दिया ट्रोल्स को जवाब, निजी जिंदगी में धकल न दे 

शिव्या पठानिया ने कई सारे पौराणिक और डिवाइन रोल किए हैं। उन्होंने अब तक ‘राधा कृष्ण’, ‘बाल शिव’ और ‘लव कुश’ जैसे TV SHOW में काम किया है। यही कारण है कि उनके बिकनी पोस्ट पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ShivyaPathania (@shivyapathania)

ट्रोल होने पर शिव्या पठानिया ने भी गुस्से में आकर ट्रोल का जवाब देते हुए कहा है ठीक है उनका सौभाग्य है जो उन्हें ऐसे डिवाइन किरदार निभाने को मिले लेकिन एक व्यक्ति के तौर पर उनकी भी अपनी एक पर्सनल लाइफ है जिसका सम्मान सबको करना चाहिए। उसके आगे उन्होंने यह भी कहा है कि हमारे समाज में हमेशा से ही औरतों को उनके कपड़ों से जज किया जाता है जो कि गलत है। 

Also Read  Urvashi Dholakia Biography In Hindi: जानिए कौन हैं उर्वशी ढोलकिया! जीवन परिचय, माता-पिता 

Shivya Pathania TV Serial And Shows List – 

शिव्या पठानिया एक भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2012 में “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” में एक छोटी भूमिका के साथ की थी। 

इसके बाद  Shivya Pathania ने  “एक रिश्ता साझेदारी का (2014) में रिया”, “राधाकृष्ण (2018-2020) में राधा”, “राम सिया के लव कुश (2020) में सीता”, “रामायण: सत्यकथा”, “संतोषी मां (2020) में  रानी” “नागिन: एक योद्धा का अस्तित्व (2020-2021) में नंदिनी”, “बाल शिव (2022-वर्तमान) में पार्वती जैसे किरदार शामिल हैं। 

Shivya Pathania Instagram – Click Here

ये भी देखे – Priyanka Chahar Choudhary का Randeep Hooda के साथ मस्ती करते हुआ वीडियो वायरल, नेशनल Crush बन हिला दिया इंटरनेट को 

Leave a Comment