इस बात ने कोई दो राय नहीं है की शेयर बाजार में निवेश करने में जितना फायदा हो सकता हैं उतने ही नुकसान की सम्भावनाए भी होती हैं, लेकिन अगर आपको कंपनियों की समझ है और आप जानते हैं कि कंपनीया किस तरह से काम करती है तो आप शेयर बाजार में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। Stock Market को भारत मे ‘लीगल सट्टा’ भी कहा जाता हैं क्योंकि यह काफी हद तक अनप्रेडिक्टेबल है। शेयर बाजार में कई बार आपको इतना मुनाफा हो सकता हैं जितना कि अपने सोचा भी नहीं होगा। Stock Market Magic के पिछले लेख में हमने Balaji Animes के स्टॉक उछाल के बारे में बताया था और इस लेख में हम Adani Power के स्टॉक के बारे में बात करने वाले हैं।
Stock Market Magic : अडानी पावर शेयर से 7 दिन में निवेशकों को मिला 38 प्रतिशत रिटर्न
अगर आप भी मेरी तरह Forbes की लिस्ट्स चेक करते रहते हो तो आपको याद ही होगा कि गौतम अडानी का अमीरो की सूची में नाम आगे बढ़ता जा रहा हैं। इसका मुख्य कारण शेयर बाजार में उनकी कम्पनियो में ग्रोथ आना हैं। पिछले 3 महीनों से Adani Power का शेयर काफी शानदार परफॉर्मेंस दे रहा हैं। 9 जून को 20 प्रतिशत की तेजी के साथ कम्पनी के शेयर पर 126.90 रुपए के स्तर पर सर्किट लग गया। 31 मई से कंपनी के शेयर लगातार तेजी से ग्रुप कर रहे थे और मात्र 7 दिनों के अंदर निवेशक को को अदानी पावर के शेयर में 38% का रिटर्न मिला।
कैसी रही Adani Power के स्टॉक की परफॉर्मेंस
अगर अडानी पावर के स्टॉक की बात की जाए तो पिछले 3 साल में कंपनी के शेयर ने 557 फीसदी का रिटर्न दिया है तो वहीं पिछले 1 साल में निवेशको ने 226 फ़ीसदी का रिटर्न प्राप्त किया है। वहीं पिछले तीन महीनों में शानदार परफॉर्मेंस दिखाते हुए कंपनी ने निवेशकों को 70% का रिटर्न दिया है। यह रिटर्न पिछले एक महीने में 31% हैं और जैसा कि हमने आपको बताया कि 9 जून से पहले के 7 दिन (6 सेशन) में कम्पनी के स्टॉक्स में 38% तक की बढ़ोतरी देखी गयी। कहा एक तरफ 1 साल में फिक्स्ड डिपॉजिट आदि का 7 से 8 प्रतिशत रिटर्न तो कहा 7 दिन में 38 फीसदी का रिटर्न! यही तो हैं शेयर बाजार का जादू। तो रिसर्च करते रहे और निवेश करते रहे।