Aditya Narayan with wife Shweta, Honeymoon Video Viral: लम्बे समय के बाद एक बार फिर देश मे टूरिज्म शुरू हुआ है। कश्मीर सहित अन्य कई हिल स्टेशन्स पर टूरिस्टों की भीड़ आने लगी है। हनीमून कपल्स के लिए यह एक बेहतरीन डेस्टिनेशन बन चुका हैं। न केवल सामान्य लोग बल्कि लोकप्रिय कलाकार भी अपने नए जीवनसाथी के साथ कश्मीर घूमने जा रहे हैं। पिछले साल आदित्य नारायण और नेहा कक्कर की शादी की खबरें आई और हैरान करने वाली बात यह है कि इन दोनों ने इस साल शादी कर ली लेकिन आपस में नहीं बल्कि अलग-अलग लोगों से! नेहा की शादी रोहनप्रित से हुई तो आदित्य नारायण की शादी श्वेता से हुई।
हनीमून के लिए कश्मीर पहुंचे आदित्य नारायण
आदित्य नारायण भी अपनी पत्नी श्वेता के साथ कश्मीर घूमने पहुचे हैं। वह अपने हर खास मोमेंट को इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ शेयर करते हैं। पिछले कुछ दिनों में आदित्य के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके हनीमून की कई तस्वीरें और स्टोरीज देखने को मिली है। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिये आदित्य नारायण अपने फैंस को भी कश्मीर दर्शन करा रहे हैं। कभी वह तस्वीरों में कश्मीर की लोकप्रिय डल झील में मस्ती करते हुए दिखते हैं तो कभी अपनी पत्नी के साथ बर्फबारी का मजा लेते हुए दिखते हैं।
पत्नी संग गाना गाते हुए आदित्य का वीडियो हुआ वायरल
अपनी पत्नी के संग गाना गाते हुए आदित्य नारायण का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह और उनकी पत्नी साथ में ‘किस्मत की हवा कभी नरम-कभी गरम’ गाना गाते हुए दिख रहे हैं। आदित्य नारायण और उनकी पत्नी श्वेता का यह वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड होते ही तेजी से वायरल होने लगा। उनके इस वीडियो पर लाइक्स की भरमार और कमेंट की बाढ़ आने शुरू हो गयी। लोग उन्हें उनकी नई नवेली शादी के लिए जमकर बधाइयां दे रहे हैं। यह एक रील वीडियो था। यह रील वीडियो ऐसा पहला रील वीडियो था जिसमें आदित्य नारायण और उनकी पत्नी श्वेता साथ में नजर आए। वीडियो में गाना गाते हुए आदित्य और पत्नी श्वेता काफी उत्साहित नज़र आये। बता दें कि इस वीडियो में वह गाने की लिपसिंक कर रहे हैं।
पत्नी के साथ पहला रील: आदित्या नारायण
लूडो फ़िल्म के मशहूर गाने ‘किस्मत की हवा कभी नरम- कभी गरम’ पर लिपसिंक करते हुए इस रील में बर्फ की वादियों के बीच आदित्य और श्वेता की जोड़ी काफी अच्छी लग रही हैं। आदित्य नारायण ने इस रील को शेयर करते हुए लिखा कि ‘मेरी पत्नी के साथ मेरा पहला रील वीडियो’। इस वीडियो में आदित्य, पत्नी श्वेता और कश्मीर का खूबसूरत सीन साथ में नज़र आ रहा है। बर्फ से भरा हुआ उनका बैकग्राउंड वीडियो को और भी सुंदर बना रहा है। बता दें कि आदित्य नारायण ने इसी एक तारिक को गर्लफ्रैंड श्वेता के संग शादी की थी। शादी के तुरंत बाद ही आदित्य मुम्बई में अपने नए घर में शिफ्ट हो गए थे।