Abhishek Bachchan Tested Coronavirus Negative: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिनेता अभिषेक बच्चन 11 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव आये थे। इन दोनों को नानावटी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। अभिषेक बच्चन ने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट के जरिये दी थी। 2 अगस्त को अमिताभ बच्चन का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आ चुका था और अब अभिषेक बच्चन भी 28 दिन बाद कोरोना नेगेटिव आ गए हैं।
मैंने आपसे कहा था ना कि मैं इसको हरा दूंगा: अभिषेक बच्चन
लगभग 28 दिन अस्पताल में रहने के बाद अभिषेक बच्चन कोरोना-निगेटिव आये। अभिषेक बच्चन ने कोरोना नेगेटिव आने के बाद अपने ट्वीटर अकाउंट के जरिये इसकी अनाउंसमेंट की। अभिषेक बच्चन ने ट्वीट कर कहा कि ‘वादा वादा होता है। आज दोपहर मेरा कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आया है। मैंने आपसे कहा था कि मैं इसे हरा दूंगा। मेरे और मेरे परिवार के लिए आप सभी की दुआओं के लिए शुक्रिया। नानावटी हॉस्पिटल के डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ का बहुत-बहुत आभार’।
A promise is a promise!
This afternoon I tested Covid-19 NEGATIVE!!! I told you guys I’d beat this. 💪🏽 thank you all for your prayers for me and my family. My eternal gratitude to the doctors and nursing staff at Nanavati hospital for all that they have done. 🙏🏽 THANK YOU!— Abhishek 𝐁𝐚𝐜𝐡𝐜𝐡𝐚𝐧 (@juniorbachchan) August 8, 2020
28 दिन से आइसोलेशन वार्ड में हो रहा था ट्रीटमेंट
11 जुलाई को कोरोना-पॉजिटिव आने के बाद अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन दोनों को ही मुम्बई के नानावटी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। हॉस्पिटल में भर्ती होने के 22 दिन बाद यानी की 2 अगस्त को अमिताभ बच्चन को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया था। लेकिन अभिशेक्स बच्चन को सही होने में 28 दिन लगे। अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में 28 दिनों तक अभिषेक बच्चन का कोविड-19 का ट्रीटमेंट चला।
जब अभिषेक बच्चन कोरोना पॉजिटिव हुए थे तब उन्होंने ट्वीट करके इस बात की जनकारी दी थी। उन्होंने कहा था कि ‘मैं और मेरे पिता कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। हम दोनों में हल्के लक्षण देखे गए थे जिसके बाद हम दोनों अस्पताल में भर्ती हो गए। हमारे परिवार के सदस्यों और स्टाफ का भी टेस्ट कराया जा रहा है। मैं सभी से शांत रहने और अपने आप को सम्भालने की गुजारिश करता हूँ’।
Earlier today both my father and I tested positive for COVID 19. Both of us having mild symptoms have been admitted to hospital. We have informed all the required authorities and our family and staff are all being tested. I request all to stay calm and not panic. Thank you. 🙏🏽
— Abhishek 𝐁𝐚𝐜𝐡𝐜𝐡𝐚𝐧 (@juniorbachchan) July 11, 2020
फैंस को दिखाया डिस्चार्ज प्लान
अभिषेक बच्चन की कोरोना-नेगेटिव आने की खुशी साफ-साफ देखी जा सकती है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने केअर बोर्ड की फ़ोटो शेयर की जिसमें उनके डिस्चार्ज होने की जानकारी दी गयी थी। कैप्शन में अभिषेक ने लिखा कि ‘मैंने आपसे कहा था। डिस्चार्ज प्लान- हां। आज दोपहर मेरी कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई। दुआओं और शुभकामनाओं के लिए आप सभी का शुक्रिया। मुझे घर जाने की बहुत खुशी है’।
अभिषेक बच्चन ने नानावटी हॉस्पिटल के स्टाफ को भी आभार जताया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम कैप्शन और ट्वीट दोनों में ही हॉस्पिटल की नर्स और स्टाफ का आभार जताया है।
अमिताभ का हुआ 22 दिन तक इलाज
बॉलीवुड के महानायक अपने बेटे से पहले ही कोरोना की हराने में सफल हुए। कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजीटिव आने के बाद अमिताभ बच्चन का 22 दिन तक इलाज चला और आखिरकार उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आ गयी। जिसके बाद उनको हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया। इस बात की जानकारी भी अभिषेक बच्चन ने ट्वीटर के जरिये ही दी थी।
🙏🏽 my father, thankfully, has tested negative on his latest Covid-19 test and has been discharged from the hospital. He will now be at home and rest. Thank you all for all your prayers and wishes for him. 🙏🏽
— Abhishek 𝐁𝐚𝐜𝐡𝐜𝐡𝐚𝐧 (@juniorbachchan) August 2, 2020
I, Unfortunately due to some comorbidities remain Covid-19 positive and remain in hospital. Again, thank you all for your continued wishes and prayers for my family. Very humbled and indebted. 🙏🏽
I’ll beat this and come back healthier! Promise. 💪🏽— Abhishek 𝐁𝐚𝐜𝐡𝐜𝐡𝐚𝐧 (@juniorbachchan) August 2, 2020
अमिताभ बच्चन के नेगेटिव आने की जानकारी देते हुए अभिषेक ने लिखा था की ‘मेरे पिता अमिताभ बच्चन का आखिरी कोविड-19 टेस्ट नेगेटिव आया है और उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया जा रहा है। अब वह घर पर रहकर आराम करेंगे’।