IPL 2020 CSK Team: भारत में कोरोना वायरस के कारण काफी सारे महत्वपूर्ण काम रोक दिए गए हैं लेकिन इस बीच भी इंडियन प्रीमियम लीग यानी कि IPL शुरू होने वाले हैं। बस फर्क यह है कि इस बार आईपीएल भारत में नहीं बल्कि यूएई अर्थात दुबई में कराए जा रहे हैं। आईपीएल के 13वें सीजन में खेलने के लिए टीमें दुबई जा रही हैं। लेकिन इंडिया टुडे वेबसाइट के मुताबिक, दुबई में आईपीएल खेलने पहुंची चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) की टीम में शामिल एक सदस्य कोरोना पॉजिटिव निकला है।
एक तेज गेंदबाज और 12 स्टाफ मेम्बर पाए गए पॉजिटिव
बताया जा रहा है कि दुबई में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मैच खेलने पहुंची चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम का एक तेज गेंदबाज कोरोना पॉजिटिव निकल चुका है। फिलहाल खिलाड़ी का नाम सामने नहीं आया है। उसके अलावा 12 सपोर्ट स्टाफ मेम्बर्स भी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। बता दें कि टीम के सदस्य दुबई पहुचने के बाद कोविड-19 पॉजिटिव निकले हैं। बताया जा रहा है कि टीम 28 अगस्त से अपना प्रेक्टिस मैच शुरू करने वाली थी, लेकिन सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव निकलने की वजह से अब टीम को 7 दिन से अधिक लॉकडाउन में रहना पड़ेगा।
6 दिन तक क्वॉरेंटाइन में रह चुकी है चेन्नई सुपर किंग्स
सूत्रों की मानें तो चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी 21 अगस्त को ही IPL के लिए दुबई पहुच चुके थे। बीसीसीआई के द्वारा निर्धारित किये गए नियमों के मुताबिक चेन्नई सुपर किंग्स के सभी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ टीम को 6 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन में रहना पड़ा। 28 अगस्त से टीम अभ्यास शुरू करने वाली थी, लेकिन लगता है कि शायद अब अभ्यास के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। बता दें कि 6 दिनों तक क्वॉरेंटाइन में रहने के बाद टीम का एक खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के 12 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गये, जिसके कारण टीम को अभ्यास के लिए अब थोड़ा और इंतजार करना होगा।
19 सितम्बर को होगा आईपीएल का आगाज
बीसीसीआई के द्वारा आधिकारिक रूप से दी गई जानकारी के अनुसार 19 सितंबर को इस सत्र के IPL-2020 के टूर्नामेंट का आगाज होगा। बीसीसीआई ने दुबई में इंडियन प्रीमियर लीग करवाने के लिए कुछ ऐसे नियम बनाए थे, जिससे कि मैच होने से पहले सभी खिलाड़ी स्वस्थ हो और मैच के दौरान वायरस फैलने का डर ना रहे। इनमें से एक नियम यह भी था कि दुबई पहुचने से पहले तीन कोरोना टेस्ट अनिवार्य हैं। बताया जा रहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स का अगला कोविद-19 टेस्ट अब अगले शुक्रवार को ही होगा जिसके बाद वह अभ्यास शुरू कर सकेंगे। इसके अलावा खिलाड़ियों के चौथे कोरोना टेस्ट का रिजल्ट शनिवार (29 अगस्त) को आएगा।
जानें CSK टीम के मैनेजर ने क्या कहा?
अपने टीम के खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ मेंबर्स के कोरोना पॉजिटिव आने पर चेन्नई सुपर किंग्स के मैनेजर ने एक न्यूज़ पोर्टल पर बयान दिया कि ‘यूरोप में एक फुटबॉल मैच के दौरान भी ऐसा हुआ है, और आईपीएल में 8 दल और 1000 से भी अधिक सदस्यों में यह सम्भावना हो सकती है। सभी तरह की सावधानियाँ बरतने के बावजूद भी CSK के साथ ऐसी घटना होना दुर्भाग्यपूर्ण हैं’।
सुरेश रैना IPL-2020 से बाहर
सुरेश रैना ने हाल में ही महेंद्र सिंह धोनी के साथ अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है। परन्तु वह चेन्नई में CSK की टीम के साथ पांच दिनों के कैंप में दिखाई दिए थे। उसी दौरान वह नेट्स में बेहतरीन बल्लेबाजी भी करते हुए दिख रहे थे। परन्तु अब खबर आ रही है कि टीम के उपकप्तान और मिस्टर आईपीएल ने नाम से मशहूर सुरेश रैना पूरे सीजन से बहार हो गए हैं। वह यूएई से भारत वापिस लौट रहे हैं। सीएसके ने शनिवार यानि कि 29 अगस्त को ट्टीट करके इस बात की जानकारी दी थी। सीएसके ने यह लिखा कि, ‘‘सुरेश रैना व्यक्तिगत कारणों से यूएई से भारत वापिस लौट गए हैं। वे आईपीएल के बाकी सीजन के दौरान अनुपलब्ध रहेंगे। चेन्नई सुपरकिंग्स सुरेश रैना और उनके परिवार के साथ है।’’