हॉटस्टार और अमेज़न प्राइम के बाद अब नेटफ्लिक्स की बारी, राजकुमार राव की लूडो समेत होंगे यह वेब सीरीज और कंटेंट रिलीज!

Netflix Upcoming Films & Web Series:  जहां एकतरफ कोरोना की वजह से सिनेमाघरों पर ताले लगे हुए हैं तो वही दूसरी तरफ ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सर्विसेज जैसे की अमेज़न प्राइम वीडियो और हॉटस्टार में जबरदस्त कॉम्पटीशन बना हुआ है। अब इस कॉम्पटीशन में नेटफ्लिक्स ने भी एंट्री ले ली है। अमेज़न प्राइम वीडियो और हॉटस्टार के बाद अब नेटफ्लिक्स भी काफी सारे नये फिल्में और वेब शोज को रिलीज करने की घोषणा कर चुका है।

नेटफ्लिक्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिये की घोषणा

नेटफ्लिक्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए अपने आगामी कॉन्टेंट के बारे में सूचित किया है। नेटफ्लिक्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें उसने नेटफ्लिक्स के आगामी 17 टीवी शोज और फिल्मों के बारे में बताया है। इन फिल्मों की लिस्ट में राजकुमार राव की ‘लूडो’, संजय दत्त की ‘तोड़बाज’ नवाजुद्दीन सिद्दीकी की ‘रात अकेली है’, भूमि पेडनेकर की ‘डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे’, यामी गौतम की ‘गिन्नी वेड्स सन्नी’ शामिल हैं। इसके अलावा ‘बॉम्बे रोज’ नाम की एक एनीमेशन फ़िल्म भी बनाई जाएगी।

मेम्बर्स की पसन्द से वाकिफ है नेटफ्लिक्स

नेटफ्लिक्स दुनिया का सबसे बड़ा प्रीमियम वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म है। नेटफ्लिक्स ने भारत में भी काफी तेजी से अपने मेम्बर्स बढाये हैं। अगले कॉन्टेंट की अनाउंसमेंट करते हुए नेटफ्लिक्स इंडिया की कंटेंट मैनेजर मोनिका शेरगिल ने कहा कि ‘हम जानते हैं कि लोगों को क्या पसन्द है। उन्होंने बताया कि नेटफ्लिक्स इंडिया कॉमेडी से लेकर थ्रिलर फ़िल्में और शोज जल्द लाने वाला है।

यह फिल्में भी हैं लाइन में

नेटफ्लिक्स अगले कुछ महीनों में भारतीय यूज़र्स के लिए काफी जबरदस्त कंटेंट लाने वाला है। दरअसल नेटफ्लिक्स अगले कुछ महीनों में मिसमैच्‍ड, ए सूटेबल बॉय, मसाबा-मसाबा, बॉम्‍बे बेगम्‍स, भाग बेनी भाग जैसी फिल्में लाने वाला है। मिसमेच्ड वेब सीरीज में मशहूर भारतीय यूट्यूबर प्राजकता कोहली मुख्य रोल में है। तो वहीं ‘ए सूटेबल बॉय’ में धड़क फ़िल्म में लीड रोल निभाने वाले अभिनेता ईशान खट्टर हैं।

हॉटस्टार और अमेज़न प्राइम विडियोज को मिलेगी कड़ी टक्कर

हाल ही में कुछ दिनों पहले नेटफ्लिक्स ने ‘गुंजन सक्‍सेना: द कारगिल गर्ल’, ‘त्रिभंगा: टेढ़ी मेढ़ी क्रेजी’, ‘क्‍लैश ऑफ 83’, ‘सीरियस मैन’ और ‘एके वर्सेज एके’ आदि फिल्मों की प्लेटफार्म पर रिलीज की घोषणा की थी। अब इसके बाद लूडो और तोड़बाज जैसी फ़िल्मों की रिलीज की भी घोषणा कर दी है। ऐसे में यह बात साफ है कि हॉटस्टार और अमेज़न प्राइम वीडियो को इससे कड़ी टक्कर मिलेगी।

Leave a Comment