Airtel 448 Plan Benefits: मात्र 448 रुपये के प्रीपेड प्लान पर एयरटेल दे रहा है इतना सबकुछ

Airtel 448 Plan Benefits: इस बात में तो कोई दोराय नहीं है कि जियो इस समय में भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है। लेकिन जियो के बाद दूसरे नम्बर पर एयरटेल है। एयरटेल को लोग इसकी क्वालिटी सर्विस की वजह से पसन्द करते हैं। एयरटेल इस समय काफी सारे बेहतरीन प्रीपेड प्लान्स ऑफर कर रहा है, जिससे ग्राहकों को काफी फायदा हो रहा है। एयरटेल के सबसे बेहतरीन प्रीपेड प्लान में से एक 448 रूपये का प्लान भी है। एयरटेल ने यह प्लान कुछ समय पहले ही लॉन्च किया है। एयरटेल का यह 448 रुपये का प्लान 499 रुपये के बेनिफिट्स के साथ आता है।

जानें एयरटेल के ₹448 के प्लान के बारे में (Airtel 448 Plan Benefits)

airtel 448 plan

एयरटेल के 448 रुपये के प्लान में आपको 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में आपको 28 दिन के लिए 3GB डाटा रोज, 100SMS रोज और अनलिमिटेड कालिंग मिलती है। इतना ही नहीं बल्कि Wynk Music का सब्सक्रिप्शन और एयरटेल Xstream का प्रीमियम भी आपको इस प्लान में दिया जाता है। इस प्लान का सबसे खास बेनिफिट यह है कि इसमें आपको डिज्नी + हॉटस्टार वीआईपी के एक साल का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है, जिसकी कीमत 399 रुपये है। इसके अलावा इस प्लान में आपको 100 रुपये का फास्टटैग कैशबैक भी मिलेगा।

एयरटेल के 448 रुपए वाले प्लान का एक यह फायदा भी है कि इसमें आपको काफी सारे कोर्स बेनिफिट देखने को मिलते हैं। अगर आप अपने एयरटेल सिम में ₹448 का प्रीपेड प्लान डलवाते हैं, तो उसके साथ आपको विभिन्न अन्य बेनिफिट्स के साथ शॉ अकेडमी से अपस्किल कोर्स फ्री में करने का मौका भी मिलता हैं। इन कोर्स में आप फाइनेंस, वेब डेवलपमेंट और मार्केटिंग जैसी चीजें सीख सकते हैं।

एयरटेल के यह प्लान्स भी हैं काफी शानदार

448 रुपये के प्रीपेड प्लान (Airtel 448 Plan) के अलावा भी एयरटेल कई प्रकार के प्रीपेड प्लान्स ऑफर करता है। एयरटेल के 48 रुपये के प्लान में 3GB डाटा 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलता है। एयरटेल के 401 रुपये के प्लान में कुल 30जीबी डेटा के साथ 399 रुपये की कीमत का डिज्नी+ हॉटस्टार का एक साल का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। इसके अलावा एयरटेल के 79 रुपये के 28 दिनों की वैलिडिटी वाले प्रीपेड प्लान में 200MB डेटा के साथ 64 रुपये का टॉकटाइम भी मिलता है। एयरटेल के 49 रुपये की कीमत के 28 दिनों के प्लान में आपको 100MB डेटा और 38.52 रुपये का टॉकटाइम मिलता है।

Leave a Comment