Airtel New Data Plans 2021: इस बात में कोई दो राय नहीं है कि भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी जियो है और Reliance Jio के आने के बाद ही भारत में एक प्रकार की टेलीकॉम में क्रांति आयी है। जियो के आने से पहले जहां हमें 1GB डाटा के 100 से 200 चुकाने पड़ते थे तो वहीं आज हमें 200 रुपये में तो पूरे महीने डेढ़ जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिल जाती है। लेकिन अब सब कुछ बदल चुका है। जियो ने अपनी एंट्री के कुछ सालों में ही देश के सबसे बड़े टेलीकॉम नेटवर्क का खिताब हासिल कर लिया। नम्बर 1 पर रहने वाला एयरटेल नम्बर 2 पर आ गया लेकिन वर्तमान में जियो और एयरटेल दोनों एक दूसरे को टक्कर दे रहे हैं।
एयरटेल ने किया अपना 199 रुपये का प्लान अपग्रेड
अगर आप एयरटेल की सिम का उपयोग करते हो तो आपको एयरटेल के ₹199 के प्लान के बारे में तो जरूर याद होगा। पिछले 1.5 साल से एयरटेल के 199 रुपये के पैक में हमें रोजाना 1GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिला करती थी, लेकिन अब एयरटेल अपने इस प्लान को अपग्रेड कर चुका है। Jio को टक्कर देते हुए Airtel अब अपने ₹199 के प्लान में 1GB नहीं बल्कि 1.5 जीबी डाटा और 1 महीने तक फ्री कॉलिंग की सुविधा प्रदान कर रहा है। लेकिन यह ऑफर सबके लिए नहीं है। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना, कर्नाटक टेलिकॉम सर्किल में कुछ चुनिंदा नंबर्स पर ही यह ऑफर दिया जा रहा है। हो सकता है जल्द ही यह ऑफर पूरे देश के एयरटेल यूजर्स के लिए मौजूद हो।
जियो को टक्कर देते हुए एयरटेल ने 249 के पैक का डाटा दिया 199 के पैक में
आज से कुछ साल पहले जियो की टेलीकॉम इंडस्ट्री में एंट्री हुई और सबसे सस्ते दामों में डाटा देना शुरू कर दिया। कुछ महीनों बाद ही अन्य सभी टेलीकॉम कंपनियां जियो की तरह डाटा प्लान देने लगी लेकिन जियो जितना सस्ता तब भी कोई नहीं दे रहा था। कुछ समय बाद सभी कंपनियों के प्लांस को थोड़ा महंगा कर दिया लेकिन उस समय भी जियो ही सबसे सस्ता डाटा और कॉलिंग दे रही थी और आज भी जियो ही इस मामले में नम्बर एक पर है। लेकिन एयरटेल अपने ग्राहकों को 249 रुपया के पैक का डाटा ₹199 के पैक में देकर जियो को कड़ी टक्कर दे रहा है। अगर एयरटेल अपने सभी ग्राहकों के लिए यह डाटा प्लान लाती है तो बेशक जियो को बेहतरीन टक्कर मिलेगी और एयरटेल के उपयोगकर्ताओं की संख्या में वृद्धि होगी।