Airtel Recharge Plans, Airtel 401 Plan, Disney+ Hotstar VIP: दुनिया की सबसे बड़ी एंटरटेनमेंट कंपनियों में से एक डिज्नी ने हाल ही में अपना वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस लॉन्च किया है। डिज्नी ने भारत में हॉटस्टार के साथ हाथ मिलाकर अपने प्लेटफार्म को हॉटस्टार के साथ चलाने का निर्णय लिया। भारत में डिज्नी के फैंस के साथ में मार्वल और स्टार वार्स के फैंस की भी कोई कमी नहीं है। इस वजह से स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म की डिमांड काफी ज्यादा हैं। हॉटस्टार पर VIP पैक के जरिये डिज्नी+ के सभी मूवीज और टीवी शोज का फायदा उठाया जा सकता है।
एयरटेल ने मिलाया हॉटस्टार के साथ हाथ
एयरटेल यूज़र्स को Disney+ Hotstar के लिए अलग से पैसे देने की जरूर नही है। दरअसल एयरटेल डेटा पैक्स के साथ हर बार ग्राहकों को कई तरह के विभिन्न बेनिफिट देता है जिनमें से एंटरटेनमेंट प्लेटफार्म जैसे की Airtel xStream और Amazon Prime Video के सब्सक्रिप्शन भी है। इस बार एयरटेल ने डिज्नी+ हॉटस्टार के साथ हाथ मिलाया है और अब एयरटेल का डाटा पैक के साथ Disney+ Hotstar के पूरे एक साल का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
इस प्लान पर मिलेगा Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन
एयरटेल अपने एक प्लान पर डिज्नी+ हॉटस्टार वीआईपी का पूरे साल का सब्सक्रिप्शन दे रहा है। एयरटेल के जो यूजर्स डिज्नी और डिज्नी की अन्य कंपनियां जैसे की मार्वल और स्टार वॉर्स की फिल्में देखना पसंद करते हैं उनके लिए काफी रोचक होगा। दरअसल एयरटेल अपने ₹401 वाले डाटा प्लान के साथ यूजर्स को डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी का 1 साल का सब्सक्रिप्शन दे रही है। यानी कि जो भी एयरटेल यूजर ₹401 का डाटा प्लान करता है तो उसे डाटा बेनिफिट्स के साथ यह सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलेगा।
प्लान के साथ नही मिलेगी वॉइस कॉलिंग सुविधा
बता दें कि एयरटेल के अन्य प्लांस की तरह इस प्लान में वॉइस कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा नहीं है। यानी कि अगर आप ₹401 का एयरटेल प्रीपेड प्लान करवाते हैं तो आपको डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी का 1 साल का सब्सक्रिप्शन तो मिल जाएगा लेकिन आपको वॉइस कॉलिंग सुविधा और एसएमएस सुविधा नहीं मिलेगी। इस प्लान में आपको केवल डाटा बेनिफिट्स मिलने वाले हैं। बता दें कि डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी प्लान की कीमत ₹399 है। ऐसे में एयरटेल का यह प्लान कोई बुरा नहीं है जिसमें सब्सक्रिप्शन के साथ डाटा बेनिफिट्स भी है।
गौर करने वाली बात यह है कि प्लान एक्टिव होने के 28 दिनों बाद इस प्लान की वैलिडिटी तो समाप्त हो जाएगी लेकिन यूजर्स पूरे 1 साल तक डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी सब्सक्रिप्शन का लाभ उठा सकेंगे।
इस तरह से एक्टिव होगा डिज्नी+ हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन
एक बार 401 रुपये का पैक डलवाने के बाद इस ऑफर को आसानी से एक्टिव किया जा सकता है। एयरटेल यूजर Airtal Thanks एप्प के जरिये आसानी से इस ऑफर को एक्टिवेट कर सकते हैं। इसके अलावा रिचार्ज करने के बाद एसएमएस के जरिये एक Link भी सेंड की जाती है जिसके जरिये आप डिज्नी+ हॉटस्टार का वीआईपी सब्सक्रिप्शन एक्टिवेट कर सकते हो।
बता दें कि सब्सक्रिप्शन का लाभ उठाने के लिए आपको उसी एयरटेल नंबर से लॉग-इन करना होगा जिसमें आपने 401 रुपये का डेटा पैक डलवाया है।