यह बात हम सभी भली-भांति जानते हैं कि पिछले कुछ सालों में जिओ के आने की वजह से टेलीकॉम इंडस्ट्री में काफी बदलाव हुए हैं और जो कंपनियां कभी इंडस्ट्री में राज किया करती थी आज वह जिओ के आने के बाद उनकी हालत जैसे ख़राब हो चुकी थी। लेकिन अब माहौल थोड़ा बदल रहा है। पहले के मुकाबले अब जिओ की प्रतिस्पर्धी कंपनियां भी मजबूती प्राप्त करने लगी है और ग्राहकों को एक से एक बेहतरीन ऑफर भी दे रही हैं जिससे जिओ को तगड़ी टक्कर मिल रही है। हाल ही में एयरटेल ने अपने एक प्लान को लेकर बड़ी घोषणा की है जिसके चलते जिओ को तगड़ी टक्कर मिलने वाली हैं।
एयरटेल देगा अपने 249 वाले प्लान में एक्स्ट्रा डाटा
एयरटेल जिओ के आने से पहले देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी हुआ करता था और वर्तमान समय में की है देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है और अगर बात कंपटीशन की की जाए तो टेलीकॉम इंडस्ट्री में सबसे बड़ा कंपटीशन देश में एयरटेल के बीच में है। दोनों कंपनियां अपने ग्राहकों को एक दूसरे से बेहतर हो देने के लिए तत्पर रहती है जिससे कि इनका यूजर-बेस बढ़ सके। आगे निकलने की होड़ के बीच एयरटेल ने हाल ही में एक घोषणा की है जिसके मुताबिक अब एयरटेलअपने 249 रूपये वाले प्लान पर एक्स्ट्रा डाटा देगी।
जाने क्या होगा 249 वाले प्लान में बदलाव
एयरटेल के द्वारा अधिकारी तौर पर की गई घोषणा के अनुसार एयरटेल के प्रीपेड ग्राहकों को ₹250 के प्लान पर अब कंपनी 500 एमबी डाटा रोज एक्स्ट्रा देने वाली है यानी कि अब ग्राहकों को इस प्लान में 1.5GB से बढ़कर 2GB डाटा मिलेगा। पहले इस प्लान में 1.5GB डाटा के अलावा 100 SMS रोजाना और अनलिमिटेड कॉल्स की सेवा मिला करती थी लेकिन अब एयरटेल के इस प्लान में 500MB डाटा रोजाना एक्स्ट्रा मिलेगा यानि की कुल 2जीबी डाटा रोज मिलेगा।
Jio को मिलेगी एयरटेल के इस ऑफर से तगड़ी टक्कर
Jio पहले अकेली कम्पनी थी जो 249 रूपये के प्लान पर 2GB डाटा ऑफर किया करती थी लेकिन अब एयरटेल भी जिओ की तरह है ₹249 रूपये के प्लान पर 2 जीबी डाटा ऑफर कर रही हैं तो ऐसे में जिओ को एयरटेल से तगड़ा कॉम्पटीशन मिलने वाला हैं एयरटेल की भी ग्राउंड लेवल पर सेवाए काफी अच्छी है और कई मामलो में एयरटेल जिओ को भी पीछे छोड़ देता है तो ऐसे में एयरटेल के इस बेहतरीन प्लान से जिओ यूजर्स भी आकर्षित हो सकते हैं।