Akbaruddin Owaisi Video Viral अकबरुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान राज ठाकरे पर बोले, कुत्तों का काम भौंकना है उन्‍हें भौंकने दो..

Akbaruddin Owaisi Video Viral: हाल ही चर्चा मैं चल रहे अकबरुद्दीन ओवैसी का एक बार फिर नया रूप देखने को मिला ओवैसी ने अपनी सभा को संबोधित करते हुए मस्जिदों पर लाउडस्पीकर लगाए का विरोध कर रही महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कुत्तों का काम भौंकना है उन्‍हें भौंकने दो…

ओवैसी ने अपनी सभा को सम्बोदित करते हुए कहा की मैं नौजवानों से यही कहूंगा की जो हो रहा है होने दो… और यह कहते कहा की जो भी हो जो भी कुत्ता जैसा भी भौंकता है भौंकने दो… जो भी ब्रीड का जैसा भी भौंकता है भौंकने दो। कुत्तों का काम भौंकना है। शेरों का काम खामोश रहना है। बस भौंकने दो… जरूरत नहीं है बोलने की। वक्त और हालात की नजाकत को समझो… उनके जाल में फंसना नहीं है। वो जाल बुन रहे हैं, तुमको फंसाना चाहते हैं। तुम फंसना नहीं… खामोश रहो… मुस्कुराओ और चले जाओ।… .

अकबरुद्दीन ने औरंगाबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जैसा मैं मुस्‍कुरा के जा रहा हूं चले जाओ। उन्‍होंने लोगों से पूछा कि क्‍या डर गए हो… क्‍या परेशान हो… मालूम हो कि अकबरुद्दीन ओवैसी 12 मई को औरंगाबाद में एक स्कूल के शिलान्यास कार्यक्रम में शरीक हुए थे। उन्होंने मुगल शहंशाह औरंगजेब की कब्र का दौरा भी किया था और उस पर फूल चढ़ाए थे।

Akbaruddin Owaisi Viral Video

यह भी पढ़े: भोजपुरी सिंगर Shilpi Raj MMS Video Leaked – देखे पूरा वीडियो

Leave a Comment