Laxmi Bomb Name Changed: पिछले कुछ समय में सोशल मीडिया की जबरदस्त शक्ति देखने को मिली है। चाहे बात किसी भी न्यूज़ को फैलाने की हो या फिर सरकारी अथवा विपक्षियों के खिलाफ बात करने की। सोशल मीडिया पर सभी पक्षों के लोग मौजूद है और वह अपने-अपने पक्षों की बात रखते हैं। सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड के बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने अपनी शक्ति दिखाई और ट्विटर जैसी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट को भी क्रेश करा दिया। हाल ही में यह शक्ति एक और बार देखने को मिली है, जब लोगों ने अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब का विरोध किया।
इन कारणों से हो रहा था लक्ष्मी बम का विरोध
सोशल मीडिया पर लंबे समय से अक्षय कुमार की आगामी फिल्म में लक्ष्मी बॉम्ब (Laxmi Bomb) का विरोध चल रहा है। फिल्म के विरोध के दो मुख्य कारण रहे हैं। पहला कारण इस फिल्म का नाम है जो कि सनातन धर्म की देवी लक्ष्मी पर आधारित है। इस नाम से कई लोगों को ठेस पहुंची और उन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म का बॉयकट करने की बात रखी जा रही है। फिल्म के विरोध का दूसरा मुख्य कारण फिल्म के किरदार है। अक्षय कुमार इस फिल्म में एक मुस्लिम किरदार निभा रहे हैं और अभिनेत्री कियारा आडवाणी हिंदू किरदार में है।
लोगों ने फिल्म पर आरोप लगाए है कि यह फिल्म लव जिहाद को बढ़ावा दे रही है जोकि सरासर गलत है। इस फिल्म पर हिंदू धर्म के समर्थक लोगों की आस्था को ठेस पहुंचाने के आरोप भी लग रहे थे। जहां एक तरफ सोशल मीडिया पर इस फिल्म का जमकर विरोध कर रहे थे, तो कुछ लोग फिल्म के पक्ष में ही बोल रहे थे। लोगों ने अक्षय कुमार और फिल्म से जुड़े अन्य लोगों से फिल्म का नाम बदलने की मांग की।
लोगों की मांग हुई पूरी, पर फायदा क्या?
लंबे समय से सोशल मीडिया पर फिल्म का नाम बदलने की मांग चल रही थी व माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर यह ट्रेंड भी कर रहा था। आखिरकार फिल्म मेकर्स ने इस फिल्म का नाम बदलकर Laxmi Bomb से Laxxmi रख दिया। लेकिन यह नाम अब भी लोगों को पसंद नहीं आ रहा है। सोशल मीडिया पर लोग इस नाम को लेकर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि फिल्म का नाम बदला तो गया लेकिन यह अब भी विरुद्ध में हैं। क्योंकि इस फिल्म के नाम में अब भी देवी लक्ष्मी का नाम है।
इस वजह से अभी भी लोग इस फिल्म का विरोध करते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग यह भी कह रहे हैं की फ़िल्म का उद्देश्य सनातन धर्म के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुचाना है। अब फ़िल्म का बॉयकट करने की बात और भी तेजी से फैल रही हैं। बता दें कि यह फ़िल्म 9 नवम्बर 2020 को डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज होगी।