चीन सरकार को विश्व की सबसे स्ट्रिक्ट सरकार में से एक कहा जाए तो कोई बड़ी बात नहीं है। कहने को तो चीन एक लोकतांत्रिक देश है लेकिन चीन की सरकार को लेकर जिस प्रकार की खबरें सुनने को मिलती हैं, उसे देखते हुए चीन के लोकतंत्र पर संकोच होता है। एक समय पर चीन के और एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति रह चुके अलीबाबा ग्रुप के मालिक जैक मा ने चीनी सरकार के वित्तीय नियामकों और सरकारी बैंकों की अपने भाषण में तीखी आलोचना की थी। इसके बाद से वह अब तक कहीं नजर नहीं आये। चीनी अरबपति जैक मा के गायब होने से पूरी दुनिया में हलचल मची हुई है।
पहले जाने कौन है जैक मा?
जैक मा दुनिया के 25वें सबसे अमीर शख्स हैं। मुकेश अंबानी के एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बनने से पहले वह चीन और एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति हुआ करते थे। लेकिन अब हालात कुछ और हैं क्योंकि मुकेश अंबानी ही नहीं बल्कि बल्कि चीन के जोंग शानशान भी उनसे काफी आगे हैं। जैक मा तकनीकी के क्षेत्र में काम करने वाले अरबपति हैं। भारत में भी उनके कुछ प्रोडक्ट्स जैसे कि यूसी न्यूज़ और यूसी ब्राउज़र का काफी इस्तेमाल किया जाता था, जिन्हें कुछ महीनों पहले भारतीय सरकार के द्वारा बैन कर दिया गया। जैक मा की कुल सम्पत्ति 50.6 अरब डॉलर है।
अपने भाषण में चीन सरकार की तीखी आलोचना की थी जैक मा ने
कुछ समय पहले अलीबाबा ग्रुप के मालिक अरबपति जैक मा ने चीन के ब्याजखोर वित्तीय नियामकों और सरकारी बैंकों की अक्टूबर में शंघाई में दिए भाषण में तीखी आलोचना की थी। वह अपने उस भाषण में स्टार्टअप से जुड़ी हुई बात कर रहे थे तो लोन के विषय पर पहुंचे और उन्होंने सरकारी बैंकों और चीनी वित्तीय नियामकों की आलोचना की। इसके बाद उन्हें चीनी मीडिया के द्वारा काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं बल्कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ भी उनका विवाद हुआ था।
जैक मा ने चीन की सरकार से अपील की थी कि सिस्टम में ऐसा बदलाव किया जाए जो बिजनेस में नई चीजें शुरू करने के प्रयास को दबाने की कोशिश न करे। जैक मा का मानना है कि ब्याजखोर नियमों की वजह से लोग अपना बिजनेस शुरू करने से डरते हैं और बड़ी कंपनियों और व्यवसायों के मालिकों का ही हर क्षेत्र में दबदबा बना रहता है। इज़के बाद उन पर चीन की कम्युनिस्ट पार्टियां जैसे भड़क पड़ी। लगता है उन्हें अपने देश की सरकार की आलोचना करना थोड़ा भारी पड़ गया। चीनी सरकार ने उनके एंट ग्रुप के 37 अरब डॉलर के IPO को निलंबित कर दिया।
जैक मा से कहा गया था कि वह देश से तब तक बाहर नहीं जाएंगे जब तक कि उनके खिलाफ चल रही जांच पूरी न हो जाये। इसके कुछ समय बाद ही वह अफ्रीकी बिजनेस हीरोज नाम के एक शो के फाइनल से तुरन्त पहले गायब हो गए और शो से उनकी तस्वीर को भी हटा दिया गया। इस शो में जैक मा एक जज थे। इसके बाद से लेकर अब तक जैक मा नजर नहीं आये हैं। उनके अचानक लापता होने से पूरी दुनिया चीनी सरकार पर सवाल उठा रही है।