Aliza Sahar Wedding: कथिक वीडियो वायरल होने के बाद अलीज़ा सहर ने रचाई शादी लेकिन कर दी ये बड़ी गलती हो गई गिरफ्तार!
Aliza Sahar Wedding: पाकिस्तान की मशहूर ब्लॉगर और इनफ्लुएंसर अलीज़ा सहर पिछले कुछ वक्त से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में है, दरअसल कुछ समय पहले अलीज़ा सहर का एक कथिक तौर पर वीडियो वायरल (Aliza Sahar Viral video) हो गया था, जिसमें यह नग्न अवस्था में नजर आईं।
अलीज़ा का प्राइवेट वीडियो लीक होने के बाद इन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा, वायरल वीडियो में अलीज़ा किसी व्यक्ति के साथ वीडियो कॉल पर आपत्तिजनक स्थिति में बात करती नजर आ रही थी। कुछ दिनों बाद अलीज़ा ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए वीडियो को फर्जी बताया और साइबर क्राइम में इसके खिलाफ केस दर्ज करवाया।
हालांकि कुछ लोगो ने एमएमएस वीडियो में नजर आ रही लड़की को अलीज़ा सहर ही बताया। हालांकि Aliza Sahar MMS Video का मामला ठंडा पड़ा ही था, इसी बीच इनफ्लुएंसर अलीज़ा एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई है।
Aliza Sahar ने रजाई शादी!
बता दे पाकिस्तानी टिकटॉकर और यूट्यूबर अलीजा सहर ने हाल ही में दिल मुहम्मद से शादी कर ली है, अलीजा पिछले काफी वक्त से दिल मुहम्मद के साथ रिलेशनशिप में थी और अब जाकर वो उनके साथ शादी के बंधन में बंध गई है। बता दें दिल मुहम्मद मूल रूप से पाकिस्तान का रहने वाला है, लेकिन वर्तमान समय में विदेश में रहता है।
23 साल की अलीजा सहर के जीवन में ये खुशियां निज़ी वीडियो लीक मामले के बाद आईं हैं। हालांकि इसी बीच वह नए विवाद में घिर चुकी हैं। दरअसल अलीजा सहर की शादी की कई वीडियो (Aliza Sahar Wedding) सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, इस दौरान वह काफी खुश नजर आ रहे हैं, लेकिन वीडियो में वह आधुनिक हथियारों का प्रदर्शन कर रहे हैं।
आधुनिक हथियारों को लहराती दिखीं Aliza Sahar!
दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही Aliza Sahar Wedding Video में देखा जा सकता है कि वह और उनके पति दिल मुहम्मद अपनी से शादी के दौरान आधुनिक हथियारों को हवा में लहरा रहे हैं, इस दौरान दिल मुहम्मद के हाथों में पिस्तौल और अलीजा सहर के हाथों में राइफल नजर आ रही है।
अलीजा और दिल की ये वीडियो जैसी पुलिस के हत्ते लगी तो उन्होंने तुरंत ही इस पर कार्रवाई शुरू कर दी और अलीजा को गिरफ्तार कर लिया, शादी के बाद जैसे ही अलीजा को गिरफ्तार किया गया तो ये बात चारो तरफ फेल गयी, हालांकि अब घर आ रही है कि अलीजा सहर द्वारा हथियार का लाइसेंस दिखाने पर उसे छोड़ दिया गया है। अपनी शादी के दौरान अलीजा को आतिशबाजी करना भारी पड़ गया।
सोशल मीडिया पर लाखों में है Aliza Sahar की फैन फॉलोइंग!
जानकारी के लिए आपको बता दें पाकिस्तान के पंजाब के छोटे से गांव की रहने वाली अलीजा सहर सोशल मीडिया पर (Aliza Sahar Social media) काफी फेमस है, इन्होंने टिकटॉक से अपनी पहचान बनाई थी और अब यह टिकटॉक के साथ यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर भी फेमस हो चुकी है। जहां इंस्टाग्राम पर उनके (Aliza Sahar Instagram) 411k से ज्यादा फॉलोअर हो रहे हैं, तो वही यूट्यूब पर इन्हें 1.55 मिलियन से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। बता दें एक्ट्रेस यूट्यूब पर ब्लॉगिंग वीडियो अपलोड करती हैं।
Aliza Sahar Instagram – Click Here
ये भी देखे – Instagram Star Sanju Choudhary Biography In Hindi: जानिए कौन हैं संजू चौधरी! माता-पिता, जीवन परिचय