Aliza Sehar Biography In Hindi: अलीज़ा सहर कौन है? माता-पिता, Social Media Account 

Aliza Sehar Biography In Hindi: अलीज़ा सहर कौन है? 

आज इस आर्टिकल में हम आपको पाकिस्तान की फेमस यूट्यूब व्लॉगेर अलीज़ा सहर के बारे में बताने जा रहे हैं कि अलीज़ा सहर कौन है, वह क्या करती है, उनके माता-पिता और पति कौन है?, भाई – बहिन और Aliza Sehar Biography In Hindi की जानकारी देंगे। 

जानिए अलीज़ा सहर कौन हैं?

Aliza Sehar पाकिस्तान की फेमस यूट्यूब व्लॉगेर है। उनका जन्म पाकिस्तान के हसीलपुर जिले में हुआ था। अलीज़ा सहर सोशल मीडिया पर विलेज ब्लॉगिंग बनती है जिसमे यह ग्रामीण शैली को दिखाती है। यह अपने वीडियो में गांव में रहने वाले लोगों की लाइफ स्टाइल, खान-पान, व्यवसाय आदि के बारे में बताती है और लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक भी करती है। लेकिन इन दिनों Aliza Sehar को वीडियो वायरल होने की वजह से इंटरनेट पर सर्च की जा रही है। 

Also Read  Shivaji Maharaj Rajyabhishek : आज हुआ था शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक, जाने इसका महत्व

अलीज़ा सहर कौन है?

अलीज़ा सहर के माता-पिता कौन हैं?

Aliza Sehar के पिता का नाम चौधरी सईद और मात का नाम रुखसाना कौसर हैं। 

अलीज़ा सहर के भाई बहिन कौन हैं?

अलीज़ा सहर का एक भाई है जिसका नाम औन सईद है। वह भी यूट्यूब पर अपने व्लॉग वीडियो बनाने के लिए फेमस है। 

अलीज़ा सहर Aliza Sehar Instagram Account –

अलीज़ा सहर के instagram Account का नाम  aliza.sehar.official  है। यह इनके 400K से ज्यादा फॉलोअर्स है। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह अब तक 700 से ज्यादा पोस्ट कर चुकी है जिन पर उनके हजारों लाखों views likes आ चुके हैं। यह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने ग्रामीण लाइफस्टाइल और कल्चर को दिखाती है। 

अलीज़ा सहर You Tube Account –

अलीज़ा सहर का एक यूट्यूब चैनल भी है जिसका नाम @AlizaSeharVlogs है। अलीज़ा सहर यूट्यूब पर काफी ज्यादा फेमस है और यहां उनके 1.54 मिलियन सब्सक्राइबर्स है। अलीज़ा सहर यूट्यूब पर बहुत ज्यादा एक्टिव रहती है और यहां अब तक अपने 1.4K videos वीडियो बनाकर पोस्ट कर चुकी है।

Also Read  Best Artificial Christmas Tree 2020: इस क्रिसमस पर सजावट के लिए ख़रीदें ये 5 बेहतरीन क्रिसमस ट्री

Aliza Sehar अपने यूट्यूब पर शार्ट रील और लॉन्ग दोनों टाइप के वीडियो बनाती ह। उनके कुछ वीडियो तो एक से डेढ़ घंटे तक के भी है जिन में यह मुख्य तौर पर खाना बनाने की वीडियो बनाकर डालती है। इसके साथ यह गांव में पशुपालन ओर खेती से जुड़े वीडियो भी बनती है। 

ये भी देखे – Aliza Sehar MMS Video: वायरल हुआ इनफ्लुएंसर अलीज़ा सहर का MMS वीडियो, एक्ट्रेस ने रोते-रोते कही ये बात! 

Leave a Comment