Ullu Web Series Actress Alpita Banika:- अल्पिता बानिका जिनको लोग अल्पिता कश्यप के नाम से भी जानते हैं। टीवी सीरियल एक्टर्स और वेब सीरीज में काम करने वाली अभिनेत्री और मॉडल है। अल्पिता बानिका का जन्म असम में 24 जून 1998 को हुआ था। Alpita Banika का बचपन और प्रारंभिक शिक्षा असम में ही पूरे की, इसके बाद वह आगे की पढ़ाई के लिए मुंबई आ गई। जहां उन्होंने समाजशास्त्र में स्नातक की डिग्री ली।
पढ़ाई पूरे करने के बाद उन्होंने मॉडल बनने का सपना देखा और मोल्डिंग करते हुए उन्होंने कई विज्ञापनों और ब्रांड्स के लिए फोटोशूट मॉडल के रूप में भी काम किया है। इसी के साथ Alpita Banika का सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती है और अपने फैंस के लिए मनोरंजन वीडियो को पोस्ट करती रहती है।
हाल में ही Ullu Web Series Actress Alpita Banika का इंस्टाग्राम पर एक वीडियो काफी तेजी से Viral हो रहा है। जिसमें वह पूल में मस्ती करते हुए अपनी अदाओं से सबको अपना दीवाना बना रही है। तो आईए जानते हैं अल्पिता बानिका के इस वायरल वीडियो की सच्चाई क्या हैं।
अल्पिता बानिका (Alpita Banika) ने पूल में अपनी अदाओ से किया सबको दीवाना –
Alpita Banika इंस्टाग्राम पर लिप्सिंग रील्स वीडियो बनाकर शेयर करती रहती है। कुछ दिन पहले Alpita Banika ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह स्विमिंग पूल में स्विमिंग सूट पहने लिप्सिंग वीडियो बनाते हुए दिख रही है।
View this post on Instagram
इस वीडियो में “हम तो दीवाने दीवाने” सॉन्ग पर Alpita Banika अपने फैंस के लिए वीडियो बना रही है इस वीडियो में उनकी खूबसूरतीऔर अदाकारी को देखकर हर कोई उनका दीवाना हो गया और हर कोई यही कह रहा है कि हम तो दीवाने हैं अल्पिता बानिका के।
अल्पिता बानिका टीवी सीरियल और वेब सीरीज लिस्ट-
Alpita Banika ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी। जहां उन्होंने कई पत्रिकाओं के कवर पेज की शोभा भी बधाई है। लेकिन उन्हें टीवी इंडस्ट्री में कदम रखना था और उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में डेब्यू साल 2022 में Web Series “लव का कनेक्शन” से की इसके बाद उन्होंने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
इसी के साथ उन्हें टीवी सीरियल ‘जीजी छत पर हैं’ और ‘रिश्तो में कैद’ जैसे धारावाहिक में भी काम करने का अवसर मिला। लेकिन उन्हें असली पहचान साल 2023 में आई Ullu Web Series “चूल” से मिली। इस वेब सीरीज में उन्होंने जो बोल्ड सीन दिए और जो अदाकारी की उसके लिए उन्हें 2023 में उल्लू की तरफ से बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड भी मिला।