Amala Paul Wedding: शादी के बंधन में बंधी Amala Paul, लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड के साथ रचाई दूसरी शादी!
Amala Paul Wedding: साउथ की मशहूर एक्ट्रेस अमला पॉल पिछले कुछ समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोर रही है, बीते महीने इनके लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जगत देसाई ने इन्हे रोमांटिक अंदाज में प्रपोज किया था और इस प्रपोजल की तस्वीरें एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर करके सभी को चौंका दिया था,
अब इसी बीच अमला पॉल ने जगत देसाई (Amala Paul-Jagat Desai Wedding) के साथ ईसाई रीति-रिवाज में शादी कर ली है। अमाला पॉल ने अपनी शादी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की है जो काफी तेजी से वायरल हो रही हैं, इन फोटोस में न्यू मैरिड कपल काफी खुश नजर आ रहा है।
अमला पॉल ने रजाई दूसरी शादी!
अभिनेत्री अमला पॉल ने रविवार को सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की, इस दौरान ये मैचिंग के आउटफिट में नजर आए। दरअसल इस दौरान अमला पॉल लैवेंडर कलर का लहंगा और रजत देसाई ने लैवेंडर कलर की शेरवानी पहनी हुई थी,
कपल इस एथनिक लुक में बहुत ही खूबसूरत नजर आया और अब सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें (Amala Paul Wedding Pics) छा गई है। बता दे अमला और जगत ने केरल के कोच्चि में ग्रेट वेडिंग की, इस दौरान दोनों के परिवार वाले और करीबी और दोस्त शामिल हुए।
बता दे अमला पॉल की ये दूसरी शादी है इससे पहले एक्ट्रेस ने साल 2014 में तमिल निर्देशक एएल विजय के साथ शादी की थी, लेकिन 3 साल बाद साल 2017 में ही यह एक-दूसरे से अलग हो गए। हालांकि अब अमला पॉल अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जगत देसाई के साथ फिर से शादी के बंधन में बंद हुई हैं।
सोशल मीडिया पर शेयर की शादी की तस्वीरें!
बता दे अमला पॉल ने अपने इस शादी के यादगार लम्हे की फोटोस अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम (Amala Paul Instagram) के जरिए फैंस के साथ साझा की है और इन पर अब तक 5.78 लाख से भी ज्यादा लाइक्स आ चुकी हैं, वहीं कमेंट्स में फैंस सहित तमाम सेलेब्स इन्हें शादी के लिए बधाइयां दे रहे हैं। बता दे अमला पॉल के इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए हैं।
बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकीं हैं अमला पॉल!
इन सबके अलावा अगर अमला पॉल के फिल्मी केरियर (Amala Paul Movie) की बात करें तो जानकारी के लिए आपको बता दें कि एक्ट्रेस अमला पॉल ने तमिल, तेलुगू और मलयालम की तमाम फिल्मों में काम किया है और साल 2023 की शुरुआत मे ये अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ से बॉलीवुड में भी डेब्यू कर चुकी हैं, एक्ट्रेस के काम को इंडस्ट्री में हमेशा पसंद किया गया है और इस वजह से यह एक जानी-मानी अभिनेत्री हैं।
Amala Paul Instagram – Click Here
ये भी देखे – Subhashree Sahu Viral Video: कौन हैं सुभाश्री साहू जिनका 17 साल की उम्र में हुआ लीक प्राइवेट वीडियो!