Jeff Bezos के बाद Amazon के अगले CEO बनेंगे Andy Jassy

एक स्टार्टअप को दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बनाने में कितना संघर्ष लगता है यह केवल जेफ बेज़ोस जैसे मेहनती लोग ही जान सकते हैं। अमेज़न की शुरुआत एक गैरेज से हुई थी और अपने शानदार बिजनेस मॉडल के साथ यह दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है। अमेज़न को शुरू करने वाले जेफ बेज़ोस वर्तमान में कंपनी के सबसे बड़े शेयर होल्डर्स में से एक है और इस तरह से वह दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति भी हैं। पिछले कुछ सालों से वह दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति के स्थान पर बने हुए हैं। हाल ही में एलन मस्क उनसे आगे निकले थे लेकिन कुछ ही दिनों में जेफ वापस से नम्बर एक पर आ गए। लेकिन हाल ही में उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिये बताया कि वह जल्द ही Amazon के CEO का पद त्याग देंगे।

Jeff Bezos के बाद अमेज़न के अगले CEO बनेंगे Andy Jassy

जेफ बेज़ोस ने खुद इस बात की घोषणा की है वह जल्द ही अमेज़न के सीईओ की गद्दी त्यागने वाले हैं और उनके बाद इस गद्दी पर Andy Jassy बैठेंगे। बेज़ोस की उम्र वर्तमान में 57 वर्ष है और वह पिछले 30 सालों से कंपनी के सीईओ थे। एंडी के बारे में बात की जाए तो अमेज़न के अगले सीईओ वर्तमान में अमेज़न के वेब सर्विसेज़ के चीफ हैं। सीईओ का पद त्यागने के बाद भी कंपनी में उनका दबदबा रहेगा और वह कंपनी के सबसे बड़े शेयरहोल्डर रहेंगे। अगर अमेज़न की शेयर बरकरार रहे और ग्रो करते रहे तो जेफ दुनिया के सबसे अमीर लोगो की लिस्ट में शामिल रहेंगे।

अपने साइड प्रोजेक्ट्स पर फोकस करेंगे जेफ

अमेज़न के संस्थापक और सबसे बड़े शेयरहोल्डर जेफ बेज़ोस ने बताया कि वह अमेज़न पर नए उत्पादों को जोड़ने की प्लानिंग कर रहे हैं। इसके अलावा वह अमेज़न के सीईओ के पद को त्यागने के बाद वह स्पेस एक्सप्लोरेशन कंपनी ब्लू ओरिजिन और अन्य साइड प्रोजेक्ट्स पर भी ध्यान देते हैं। बेज़ोस चाहते हैं कि उनके साइड प्रोजेक्ट्स भी ग्रो करें। अमेज़न के मालिक जेफ बेज़ोस काफी सारे फ़्यूचरिसिटिक प्रोजेक्ट्स पर भी काम कर रहे हैं ताकि आने वाले समय मे भी उनकी सम्पत्ति बनी रह सके और लोगों को आधुनिक सुविधाए मिल सके।

Leave a Comment