Ankit Baiyanpuria: अंकित बैयानपुरिया व्यक्तिगत जीवन, जाति, निजी जीवन, 75 डे हार्ड चैलेंज

Ankit Baiyanpuria: अंकित बैयानपुरिया व्यक्तिगत जीवन – 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुहीम “स्वच्छता ही सेवा” में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक व्यक्ति के साथ देखा गया उसी के बाद से ही इंटरनेट पर इस व्यक्ति को जानने के लिए लोगों की बाढ़ आ गई।

इंटरनेट पर हर कोई यह जानना चाहता है कि यह व्यक्ति कौन है जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी अपना फैन बना लिया तो आईए जानते हैं दोस्तों इस व्यक्ति के बारे में यह व्यक्ति कौन है।

दोस्तों इस व्यक्ति का नाम है अंकित बैयानपुरिया और बहुत से लोग इन्हें अंकित सिंह के नाम से भी जानते हैं। आप में से ज्यादातर लोगों ने अंकित बैयानपुरिया को यूट्यूब पर देखा भी होगा।

 

 

अंकित बैयानपुरिया बॉडीबिल्डर और यूट्यूब पर फिटनेस इनफ्लुएंसर है। अंकित बैयानपुरिया परंपरागत भारतीय कसरत और कुश्ती जैसी शैलियों को बढ़ावा देने के लिएजाने जाते हैं। हाल में उन्होंने 75 हार्ड चैलेंज को पूरा किया जो सबसे मुश्किल माना जाता हैं।

अंकित बैयानपुरिया का जीवन परिचय | Biography of Ankit Baiyanpuria in Hindi –

अगर अंकित बैयानपुरिया की जीवन की बात करें तो इनका जन्म हरियाणा के सोनीपत में एक गरीब किसान परिवार में हुआ था। अंकित ने दसवीं कक्षा तक अपने पढाई बयानपुर लहरारा के सरकारी स्कूल से की हैं।

उसके बाद उन्होंने अपनी 11वीं और 12वीं कक्षा की पढ़ाई गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मॉडल टाउन, सोनीपत से की हैं। इसके बाद अंकित रोहतक चले गए जहां उन्होंने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) कॉलेज में अपनी बैचलर ऑफ आर्ट्स (बीए) में स्नातक में डिग्री ली।

ये भी पढ़े – Techno Gamerz Ujjwal: उज्जवल चौरसिया की जीवनी, यूट्यूब, परिवार, गेमिंग, शिक्षा, रोचक तथ्य, नेट वर्थ

इसके बाद अंकित ने सोशल मीडिया की दुनिया में अपने कदम रखे और यहां से उन्होंने अपनी एक अलग ही पहचान बना ली। अंकित बैयानपुरिया अपनी फिटनेस के लिए कोई भी बहुत ज्यादा सजक है इसलिए वह दंगल, कुश्ती और पारंपरिक भारतीयशैली की कसरत करते हैं और लोगों को भी अपने वीडियो के माध्यम से फिटनेस के लिए मोटिवेट करते रहते हैं।

Also Read  Khud Khushi Web Series Cast: ये हैं खुदकुशी वेब सीरीज में अभिनय करने वाली हॉट एक्ट्रेस, इस प्लेटफार्म पर मिलेगी वेब सीरीज! 

अंकित बैयानपुरिया करियर | Ankit Baiyanpuria Career in Hindi –

अंकित बैयानपुरिया ने अपने करियर की शुरुआत यूट्यूब से की थी। उन्होंने अपना पहला यूट्यूब चैनल “हरियाणवी खागड़” के नाम से बनाया था। जिस पर वह कॉमेडी वीडियो पोस्ट किया करते थे।

शुरुआत में अंकित को बॉडीबिल्डिंग का कोई शौक नहीं था और ना ही वह सिकंदर कोई कैरियर बनाना चाहते थे वह यूट्यूब पर अपने कॉमेडी वीडियोपोस्ट करके हीपाते लेकिन इसके बाद 2019 में कोरोना और लॉकडाउन लग जाने की वजह से उन्होंने अपना पूरा ध्यान अपने फिटनेस और बॉडीबिल्डिंग में लगा दिया।

ये भी पढ़े – Muskan Baby: मुस्कान बेबी के कमर तोड़ डांस ने फैंस के छुड़ा दिए पसीने, दुपट्टा गिरा किया ऐसा किया डांस मंच पर लगा दी आग 

इसके साथ इन्होंने घर पर देसी तरीकों से व्यायाम करनी शुरू कर दी और इसके वीडियो बनाकर वह यूट्यूब पर डालने लगे उन्होंने लोगों को बताया की फिटनेस के लिए आपको किसी हाई-फाई जिम जाने की जरूरत नहीं है आप घर रह कर भी देसी संसाधनों का उपयोग में लाकर एक अच्छी बॉडी बना सकते हैं। इसे कुछ समय बाद ही उन्होंने कृष्ण पहलवान से पहलवानी के हुनर भी सीखने शुरू कर दिए।

अंकित बैयानपुरिया अपने भारतीय परंपरागत कुस्ती और व्यायाम को लेकर ज्यादा जाने जाते हैं वह भारतीय कसरत जैसे रस्सी पर चढ़ना, दंड बैठक लगाना, दौड़ना, और सिलेंडर, भारी लड़कियों को उठाकर भी वर्कआउट करते हैं।

अंकित का मानना है की एक मजबूत शरीर के साथ-साथ आपका दिमाग भी उतना ही मजबूत होना चाहिए इसलिए आपके अंदर सहनशीलता और सहनशक्ति के गुण भी होने चाहिए इसके लिए वह आध्तात्मा का सहारा लेते हैं। अंकित भगवान शिव के बहुत बड़े वाले भक्त हैं और अपने हर यूट्यूब वीडियो में वह बताते भी है। अंकित का मानना है कि आज वह जो भी है और उन्हें जो भी करने की शक्ति मिलती है वह उन्हें भगवान शिव के द्वारा ही मिलती है। अंकित अपने दिमाग को मजबूत करने के लिए भागवत गीता को पढ़ते हैं जिससे उन्हें काफी ज्यादा मोरल सपोर्ट मिलता है।

Also Read  Mouni Roy New Hot Video: वायरल हुई मौनी रॉय की हॉट वीडियो, देखने को मिला ये बोल्ड अवतार!

अंकित बैयानपुरिया ने पूरा किया 75 डे हार्ड चैलेंज | Memorial Bayanpuriya completed the 75th Days Hard Challenge –

2022 अप्रैल के अंदर मिट्टी में कुश्ती करते हुए उन्हें कंधे मे चोट लग गई और इसके लिए उन्हें डॉक्टर ने 3 महीने आराम करने की सलाह दी। 3 महीने आराम करने के कारण उनका वजन 86 किलोग्राम से 95 किलोग्राम तक आ गया और इसके बाद वह फिर से फिटनेस को लेकर सजक हो गए। इस दौरान उन्हें एंडी फ्रिसेला के 75 डे हार्ड चैलेंज के बारे में पता चला।

28 जून 2023 को, अंकित बैयानपुरिया ने 75 हार्ड चैलेंज को करना शुरू कर दिया। उन्होंने चुनौती को पूरा करने का फैसला किया ताकि वह अन्य लोगों को भी फिटनेस के लिए प्रभावित और प्रेरित कर सकें।

75 हार्ड चैलेंज में 5 टास्क दिए जाते हैं

⦁ जिनमें से रोजाना सेल्फी लेना ताकि आप अपने शरीर में आए बदलावों को देख सके।

⦁ रोजाना कम से कम 4 लीटर पानी पीना है।

⦁ पर्सनैलिटी डेवलपमेंट से जुड़ी कोई भी किताब के 10 पेज रोजाना पढने हैं जो आपकी मानसिकविकास में मदद करेगी।

⦁ 75 दिनों तक सिर्फ हेल्दी खाना ही खाना है। बाहर का या जंक फूड जैसे भोजन को हाथ भी नहीं लगाना है।

⦁ 75 दिनों तक रोजाना सुबह – शाम 45 मिनट व्यायाम करना है, जिसमें से एक आउटडोर व्यायाम होना चाहिए और एक इनडोर व्यायाम भी होना चाहिए।

इस चैलेंज की सबसे मुश्किल बात यह थी कि अगर इनमें से एक भी दिन एक भी टास्क रह जाता है या आप नहीं कर पाते हैं, तो आपको यह चैलेंज फिर से शुरू करना होगा।

अंकित ने इस 75 हार्ड चैलेंज को पूरा कर लिया और इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी भी उनके फैंस बन गए।

अंकित बैयानपुरिया के बारे में कुछ दिलचस्प बाते –

यह तो अंकित एक बॉडीबिल्डर है लेकिन उनका मानना है कि शरीर की ताकत के साथ-साथ दिमाग की ताकत भी उतनी ही जरूरी है इसलिए वह अक्सर दिमाग की ताकत को बढ़ाने के लिए वीडियो में बताते हैं कि भागवत गीता को रोज पढ़ते हैं। उनके एक मित्र ने उन्हें भागवत गीता उपहार में दी थी जिसके बाद उन्होंने इस किताब को अपने 75 दिनों के चैलेंज में पढ़ना शुरू किया क्योंकि उनका मानना था कि इस कठिन समय में भगवत गीता को पढ़कर उन्हें साहस और मानसिक शांति का अनुभव होता है और साथ ही साथ यह उन्हें जीवन में आगे बढ़ाने के लिए भी प्रेरित करती है।

Also Read  Soniya Bansal Video Viral: बिग बॉस 17 कंटेस्टेंट सोनिया बंसल का हुआ वीडियो वायरल

अंकित अपने यूट्यूब पर वर्कआउट के वीडियो में बताते हैं कि वह भगवान शिव के बहुत बड़े अनुयाई है और जीवन में आगे बढ़ाने के लिए उन्हें भगवान शिव ने बहुत मदद की है उनका मानना है कि आज वह जिस मुकाम पर है वह भगवान शिव के वजह से ही है। वह अपने हर वीडियो मेंभगवत गीता और शिव पुराण जैसे हिंदू धर्म ग्रंथो को पढ़ने और लोगों को भी पढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं उनका मानना है कि जीवन में आगे बढ़ाने के लिए धार्मिक और आध्यात्मिक ज्ञान होना भी बहुत जरूरी है।

उनका असली नाम अंकित सिंह है उनका नाम उनके गांव “बयनपुर” के नाम पड़ा क्योंकि ऐसा माना जाता है कि कुश्ती में कोई भी व्यक्ति अपने जाति या व्यक्तिगत नाम से नहीं बल्कि अपने गांव के नाम से जाना जाता है। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल “हरियाणवी खागड़” का नाम बदलकर अंकित बैयानपुरिया रख लिया था जिसकी वजह से वह अंकित बैयानपुरिया के नाम से प्रसिद्ध हो गए।

Instagram Click Here

Leave a Comment