Ankita Lokhande ने पति संग ली बिग बॉस में एंट्री, अंकिता लोखंडे बनी बिग बॉस की सबसे महंगी कंटेस्टेंट – Ankita Lokhande ने पति के संग बिग बॉस में एंट्री कर ली हैं। इसी के साथ यह उनका दूसरा रियलिटी शो में है इससे पहले यह दोनों कपल स्मार्ट जोड़ी नाम की रियलिटी शो में एक साथ नजर आए थे। दोनों ही बिग बॉस में अपने एंट्री को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड है।
इसी के साथ अंकिता लोखंडे बिग बॉस की सबसे महंगी कंटेस्टेंट भी बन गई है। इसके साथ पहले दिन ही अंकिता लोखंडे पति विक्की जैन से किसी बात पर नाराज नजर आई।
अंकिता लोखंडे बनी बिग बॉस की सबसे महंगी कंटेस्टेंट, 100 करोड़ की दो हिट फिल्में दे चुकी है Ankita Lokhande –
पवित्र रिश्ता टीवी सीरियल से फेमस हुई अंकिता लोखंडे एक बार फिर टीवी पर नजर आएगी। इस बार अंकिता लोखंडे बिग बॉस 17 के सबसे महंगे कंटेस्टेंट के रूप में टीवी पर नजर आ रही है। Ankita Lokhande को Big Boss 17 में अपने पति विक्की जैन के साथ पावर कपल के रूप में शामिल किया गया हैं।
इसके साथ अंकिता लोखंडे बिग बॉस की सबसे महंगी कंटेस्टेंट भी बन गई है वह एक हफ्ते का लगभग 12 लाख रुपए चार्ज कर रही है। उनके पति विकी जैन को लगभग 5 लाख रुपए पर हफ्ते के दिए जाएंगे।
अंकिता लोखंडे इससे पहले 100 करोड़ क्लब की दो फिल्मों का भी हिस्सा रह चुकी है उन्होंने कंगना रनौत की मणिकर्णिका में अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 142 करोड़ के साथ हिट रही। इसके बाद अंकिता लोखंडे ने बागी-3 में भी काम किया और बॉक्स ऑफिस पर 137 करोड़ के साथ हिट रही।
Ankita Lokhande ने किया किचन में काम करने से मना, पहले दिन ही शुरू हो गया ड्रामा –
बिग बॉस के घर में एंट्री के बाद सभी परिवार के सदस्यों को घर के काम करने की जिम्मेदारी दी गई जिसमें अंकिता लोखंडे को किचन की ड्यूटी दी गई जिसे लेकर अंकिता लोखंडे ने साफ मना कर दिया। उन्होंने कहा कि वो किचन में काम करने को तैयार नहीं है, इस पर उनके पति विक्की जैन ने भी कहा कि हमने पहले दिन यह बात बता दी थी कि अंकिता को किचन में काम करने से परेशानी है।
इसी के साथ बिग बॉस परिवार के सभी सदस्यों को कुछ ना कुछ काम दिया गया जिसको लेकर पहले ही दिन ड्रामा शुरू हो गया हर कोई अपने काम को लेकर शिकायतें करता नजर आ रहा था।