Anushka Sen latest look: मशहूर टीवी एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर अनुष्का सेन को फोटोशूट करवाने का बेहद शौक है, एक्ट्रेस आए दिन नए-नए ड्रेस में फोटोस क्लिक करवाती रहती हैं, अभी हाल ही में इन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की है जिनमें ये काफी खूबसूरत रही रही हैं। फोटोस के देखने के बाद (Anushka Sen latest Photoshoot) यूजर्स इन से नजरे नहीं हटा पा रहे हैं।
अनुष्का सेन ने लहंगे में करवाया फोटोशूट!
दरअसल अनुष्का सेन ने जो हाल ही में फोटो शेयर किए हैं उनमें गुलाबी कलर के एक बेहद ही स्टाइलिश लहंगे में नजर आ रही हैं, स्टोन से जेड इस लहंगे में एक्ट्रेस की खूबसूरती का कोई ठिकाना नहीं है, इस दौरान अनुष्का सेन ने कानों में स्टाइलिश इयररिंग्स, हाथ में ब्रेसलेट और रिंग पहनी हुई है।
इस लहंगे के ऊपर अनुष्का सेन ने (Anushka Sen latest look) नेट वाली मैचिंग की चुनरी डाली हुई है जो उनके लुक को और भी ज्यादा स्टाइलिश बना रही है। इस ड्रेस के साथ अनुष्का ने मैचिंग की लिपस्टिक लगाई हुई है और बालों को नीचे से हल्का ब्राउन करके ओपन रखा है,
इस लुक को एक्ट्रेस ने न्यूड मेकअप के साथ कंप्लीट किया है। अदाकारा का ये ऑल पिक लुक लोगों के दिलों में जाकर बस गया है। एक्ट्रेस इन मल्टीप्ल तस्वीरों में एक से बढ़कर एक गजब के पोज दे रही हैं और हर पोज़ में ये हद से ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं।
अनुष्का सेन ने सोशल मीडिया पर अपलोड किये फोटोस!
जानकारी के लिए आपको बता दे की इन तस्वीरों को अनुष्का सेन ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम (Anushka Sen Instagram) पर शेयर किया है और अब तक इन पर 2.56 लाख से भी अधिक लाइक्स आ चुके हैं, वही कमेंट में लोगों का खूब प्यार देखने को मिल रहा है और लोग दिल और फायर वाले इमोजी से कमेंट सेक्शन भर रहे हैं। बता दे अनुष्का सेन के इंस्टाग्राम पर जल्द ही 40 मिलियन फॉलोअर होने वाले हैं।
Anushka Sen Instagram – Click Here
ये भी देखे – Malavika Mohanan New Photos: सफेद साड़ी में मालविका मोहनन ने करवाया फोटोशूट, किलर पोज़ पर फिदा हुए फैंस!