Apple One Launched In India, Check Price, Subscriptions: हाल ही में एप्पल ने अपनी एक नई सर्विस लॉन्च की है। इस सर्विस का नाम ‘एप्पल वन’ है। एप्पल वन को भारत समेत अन्य कई देशों में लॉन्च किया गया है। एप्पल के सीईओ टिम कुक ने इस नई सर्विस की घोषणा की। इस सर्विज को एक बंडल के रूप में देखा जा सकता है, जिसमें एपल म्यूजिक, टीवी प्लस, आर्केड और आईक्लाउड स्टोरेज आदि सर्विसेज को शामिल किया गया है। एप्पल वन का लाभ उठाने के लिए आपको इंडिविजुअल प्लान के तहत 195 रुपये प्रति माह देने होंगे, और फैमिली प्लान के तहत 365 रुपये प्रति माह देने होंगे। भारतीय यूजर वर्तमान में इसका लाभ उठा सकते हैं।
What Is ‘Apple One’: जानें क्या है एप्पल वन?
एप्पल वन प्रोधोगिकी क्षेत्र की वरिष्ठ कम्पनी एप्पल की एक सर्विस है, जिसमें आपको एप्पल के स्मार्टफोन्स और अन्य डिवाइस में एप्पल की कई सर्विसेज का लाभ उठाने की सुविधा दी जाएगी। एप्पल वन में हर महीने एक बार पेमेंट करके एपल म्यूजिक, टीवी प्लस, आर्केड और आईक्लाउड स्टोरेज आदि सर्विसेज का लाभ उठाया जा सकेगा। इंडिविजुअल प्लान में आपको 195 रुपये देकर 50 जीबी का आईक्लाउड स्टोरेज मिलेगा, और फैमिली प्लान में 365 रुपये देकर 200जीबी का आईक्लाउड स्टोरेज मिलेगा। फैमिली प्लान का इस्तेमाल 6 लोग एक साथ कर सकते हैं।
Apple One Special Plans: कुछ देशों के लिए स्पेशल प्लान
बता दें कि एप्पल ने कुछ देशों (ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, यूके और यूएस) में एप्पल वन प्रीमियम नाम से एक नया स्पेशल प्लान भी निकाला है। ‘एप्पल वन प्रीमियम’ के तहत अन्य सुविधाओं के साथ एपल न्यूज प्लस, एपल फिटनेस प्लस और 2 टीबी का आईक्लाउड स्टोरेज भी मिलता है। बता दें कि इसके लिए 2,236 रुपये प्रति माह चुकाने होंगे। फिलहाल यह प्लान भारत में उपलब्ध नहीं है, लेकिन भविष्य में किया जा सकता है।
How to Get Apple One Subscriptions: एप्पल वन के लिए कैसे करें Sign-Up
अगर आप एप्पल वन की सुविधाओं का लाभ उठाना चाहते हो तो इसके लिये साइनअप करना बेहद आसान है। इसके लिए आपको निम्न स्टेप्स फॉलो करने होंगे:
• अपने एप्पल डिवाइज में एप्प स्टोर पर जाएँ और अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें।
• इसके बाद ‘Subscription’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
• इसके बाद Get Apple One पर क्लिक करके Try It Now पर क्लिक करें।
• आप Apple One का एक महिने का फ्री ट्रायल ले सकते हो। अगर आपको एक महिने में यह जम जाए तो अगले महिने से पैसे देकर इसे यूज करें वरना प्लान डिस्कन्टीन्यू करें।
How Much Money You Can Save With Apple One: क्यों फायदेमंद रहेगा एप्पल वन?
एप्पल वन जैसी किसी सर्विस के लिए एप्पल यूजर्स लम्बे समय से उत्साहित थे। बता दें कि गूगल सालों से गूगल सूट नाम की ऐसी सर्विज चला रहा है जो लोगों को खूब पसंद भी आ रही है। इस सर्विस में लगातार अपडेट किये गए हैं और यह लोगों को अब भी पसन्द आ रही है। अब एप्पल भी उसकी बंडल सर्विस लेकर आ चुका है। इस सर्विस में लोगों को सर्विसेज एक साथ और कम पैसों मे मिल जायेगी।