Pradhan Mantri Awas Yojana (PMAY): प्रधानमंत्री आवास योजना में मिलेगा 3.5 लाख में अपने सपनों का घर, जानें कैसे

Pradhan Mantri Awas Yojana (PMAY): देश में रहने वाला हर परिवार चाहता है कि उनके पास अपना एक घर हो, जिसमें बिजली और शुद्ध पानी की सुविधा मौजूद हो। लेकिन आज के समय में प्रॉपर्टी की कीमत इतनी बढ़ चुकी है कि अपना खुद का घर खरीदना एक साधारण आय वाले व्यक्ति के लिए आसान बात नही है। ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ (Pradhan Mantri Awas Yojana) काम में आ सकती हैं। देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2020) के मौके पर इस योजना की शुरुआत की गयी थी, जिसका उद्देश्य लोगों को कम कीमतों पर बेहतरीन आवास सुविधा प्रदान करना था।

पूरे देश में 1.12 करोड़ घर

प्रधान मंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत पूरे देश में 1.12 करोड़ घर बनाये जा रहे हैं। इस योजना में घर लेने के लिए जल्द ही बुकिंग शुरू की जा रही है। इस योजना का लाभ मुख्यतः देश के उन लोगों को मिलेगा जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं। इस योजना के तहत साधारण आय वाले परिवार मात्र 3.5 लाख में शहरों में अपना मकान बुक कर सकते हैं। इस घर का आकर 30 स्क्वायर मीटर होगा जिसे कार्पेट एरिया माना जाता है।

सरकार की तरफ से मिलेगी सब्सिडी

जो लोग प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) के अंतर्गत अपनी जिंदगी में पहली बार घर खरीद रहे हैं, उनको सरकार की तरफ से सब्सिडी भी दी जाएगी। पहली बार घर खरीदने वालों को क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्किम (credit linked subsidy) का फायदा होगा। इस योजना के तहत होम लोन (Home Loan) लेने वाले लोगों को इंटरेस्ट पर सब्सिडी मिलती है। वैसे तो यह योजना अब तक खत्म हो चुकी होती, लेकिन केंद्र सरकार ने इसकी समय सीमा बढाकर 31 मार्च 2021 तक कर दी है। इस स्किम का फायदा देश के ढाई लाख परिवारों को होगा।

Pradhan Mantri Awas Yojana

Pradhan Mantri Awas Yojana: कब होगी बुकिंग शुरू?

कुछ राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) पहले से शुरू हो चुकी है, तो कुछ राज्यों में इस योजना की बुकिंग शुरू होना बाकी है। उत्तर प्रदेश की तरफ से यह खबर है कि उत्तर प्रदेश सरकार 1 सितंबर से 19 शहरों में योजना की बुकिंग शुरू कर रही है। इस योजना में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को घर केवल 3.5 लाख में मिलेगा। योजना के तहत घर लेने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार 15 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस योजना का फायदा केवल वही लोग उठा सकते हैं जिनकी सालाना इनकम 3 लाख रुपये से कम है।

3 साल में चुकानी होगी राशि

बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) में घर लेने वाले लोगों के लिए पहले पैसे चुकाने के लिए 5 साल का समय रखा गया था, लेकिन अब यह समय को घटाकर 3 साल कर दिया गया है। इस योजना में घरों के आकार के अनुसार कीमतें तय गई है। नागरिक बुकिंग अमाउंट देकर घर बनने के बाद उसमें रहना शुरू कर सकते हैं। घर की राशि चुकाने के लिए 3 साल का समय दिया जाएगा। इस अमाउंट को व्यक्ति किश्तों में चुका सकता है।

Pradhan Mantri Awas Yojana

 

कैसे करें आवेदन?

अगर कोई व्यक्ति प्रधानमंत्री आवास योजना के द्वारा घर लेना चाहता है, तो इसके लिए उसे पहले बुकिंग करानी पड़ेगी। बुकिंग करवाने के लिए सबसे बेहतरीन तरीका ऑनलाइन बुकिंग है। अगर आप ऑनलाइन बुकिंग करना चाहते हैं, तो योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmaymis.gov.in पर जाकर लॉगिन करें। यहाँ पर आधार कार्ड (Aadhar Card) सहित अन्य जंनकरियाँ मांगी जाएगी, जिन्हें सटीक रूप से भरें। 100 रुपये एप्लीकेशन फीस, 5000 रुपये बैंक में जमा करने के बाद आपका आवेदन सम्पन्न होगा।

Leave a Comment